Next Story
Newszop

Boycott भारत-पाक क्रिकेट मैच... पहले टीवी तोड़ी, अब बीच सड़क पर किया ऐसा काम, मुस्लिम युवक का अनोखा विरोध

Send Push
शहडोल: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के पहले मैच के विरोध के बाद अब दूसरे को लेकर भी देशभर में विरोध जारी है। लोग तरह तरह से अपना विरोध जता रहा हैं। एमपी के शहडोल जिले में भी एक मुस्लिम युवक ने इस मैच का अनोखे तरीके से विरोध किया है। उसके इस विरोध की चर्चा पूरे जिले में हो रही है।





दरअसल, शहडोल के जय स्तंभ चौक पर आबिद नाम के युवक ने अपने साथियों को बुलाकर पहले क्रिकेट मैच खेला और उसके बाद साउंड बॉक्स लगाकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। विरोध के बीच उसने सबके सामने बीच सड़क पर बैठकर अपना मुंडन करवा लिया। उसका कहना है कि उसने शहीदों के सम्मान में ये किया है। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें वह हाथ में तिरंगा लेकर कुर्सी पर बैठा है। और नाई उसका मुंडन कर रहा है। हाथ में माइक लेकर लोगों को संबोधित भी कर रहा है।





बीच सड़क पर बैठकर कराया मुंडन

आबिद का कहना है कि जब तक पाकिस्तान के खिलाफ भारत सख्त एक्शन नहीं लेता तब तक भारत-पाक के बीच किसी भी खेल का आयोजन स्वीकार्य नहीं है। शहीदों के बलिदान पर देश में क्रिकेट की जीत का उत्सव मनाना हमारी आत्मा को चोट पहुंचाता है। बता दें कि इससे पहले भी आबिद भारत-पाक के बीच हुए पहले मैच को लेकर गुस्से में थे। मैच देखने के दौरान उसने अपना टीवी तोड़ दिया था। अब इस बार उसके मुंडन करवा कर विरोध किया है और लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

Loving Newspoint? Download the app now