नई दिल्ली: यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल अब क्रिकेट से काफी दूर हो गए हैं। वह अब कहीं खेलते हुए नजर नहीं आते। वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो और फोटो शेयर करते रहते हैं। यूनिवर्स बॉस को पार्टी एनिमल बुलाना गलत नहीं होगा। गेल को अक्सर पार्टीज करते हुए देखा जाता है। गेल काफी मजाकिया अंदाज वाले व्यक्ति हैं। उन्हें हमेशा मस्ती के मूड में ही देखा जाता है। वहीं गेल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी भी शेयर की है। क्रिस गेल ने इंस्टाग्राम पर क्या स्टोरी शेयर की?45 साल के क्रिस गेल ने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म में से एक इंस्टाग्राम पर अपने ऑफिशियल अकाउंट से स्टोरी शेयर की है। उस स्टोरी में गेल के बराबर में एक शैम्पेन की बोतल और ग्लास रखा हुआ है। वहीं उनके मुंह में सिगार लगी हुई है। वहीं गेल ने एक पोस्ट भी शेयर की। वह उस पोस्ट में उन्हीं कपड़ो और उसी जगह पर नजर आ रहे हैं, जोकि उनकी स्टोरी में थी। गेल उस वीडियो में सिगार जलाते और ग्लास में शैम्पेन डालते हुए नजर आ रहे हैं। क्रिस गेल का क्रिकेट करियरक्रिस गेल ने अपने इंटरनेशनल करियर में 103 टेस्ट, 301 वनडे और 79 टी20 मुकाबले वेस्टइंडीज के लिए खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 7214, वनडे में 10480 तो टी20 में 1899 रन हैं। गेल के नाम कुल 42 शतक और 105 फिफ्टी इंटरनेशनल क्रिकेट में हैं।बता दें कि क्रिस गेल को आईपीएल का भी काफी अनुभव है। गेल ने आईपीएल में 2009 में डेब्यू किया था। उसके बाद से 2021 तक वह इंडियन प्रीमियर लीग में खेले। गेल ने आईपीएल में खेले गए 142 मैचों में 4967 रन बनाए हैं। उन्होंने आईपीएल में 6 सेंचुरी और 31 अर्धशतक लगाए हैं। गेल गजब के बल्लेबाज के साथ-साथ एक कमाल के ऑफ स्पिनर भी थे। उन्होंने टेस्ट में 73, वनडे में 167 तो टी20 में 20 विकेट झटके हैं। वहीं आईपीएल में भी उनके नाम 18 विकेट हैं।
You may also like
पति-पत्नी के बीच सड़क पर हंगामा: पत्नी ने पति को दूसरी महिला के साथ पकड़ा
क्यों रात में कुत्ते रोते हैं? जानें इसके पीछे के कारण
चीन प्राथमिक और मिडिल स्कूलों में एआई शिक्षा पर देगा ध्यान
कोई भी देश युद्ध नहीं चाहता, इससे सिर्फ तबाही ही मिलती है : मंत्री हरपाल सिंह चीमा
चीन में वाहनों का उत्पादन और बिक्री अधिक