Next Story
Newszop

बीजेपी वाले दिखाने लगे काले झंडे, तो पटवारी ने निकाला पीएम मोदी वाला पोस्टर, कर दिया राहुल गांधी जैसा काम

Send Push
नीमच: सोमवार को नीमच में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने 'वोट चोर गद्दी छोड़' की यात्रा निकाली। इसी दौरान कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए, जिससे तनाव की स्थिति पैदा हो गई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटवारी के काफिले पर काली स्याही और कंकर फेंके, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जोरदार नारेबाजी और झड़प होने लगी। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।





सोमवार को दोपहर करीब 1 बजे जीतू पटवारी का काफिला जब शहर के 40 सर्किल पर पहुंचा, तो वहां पहले से मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया। इसके बाद काफिला गांधी भवन पहुंचा। वहां करीब डेढ़ घंटे भाषण व उद्बोधन के बाद रैली निकाली गई। जो संजीवनी नाले के पास पहुंची। वहां प्रशासनिक अमले ने सभी कांग्रेस नेताओं को रोक लिया। एसडीएम संजीव साहू को ज्ञापन सौंपा गया।





बीजेपी वालों ने दिखाए काले झंडे

जीतू पटवारी की रैली के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने काफिले पर काली स्याही फेंकने की कोशिश की। जब पटवारी गाड़ी में बैठकर आगे बढ़ रहे थे तो भाजपा के लोग काले झंडे दिखा रहे थे। तभी जीतू पटवारी ने अपनी गाड़ी में से नरेंद्र मोदी का वोट चोर वाला पोस्टर निकाला और गाड़ी के ऊपर चढ़ के दिखाने लग गये।





भाजपा-कांग्रेस दोनों ने की नारेबाजी

भारत माता चौराहे पर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जीतू पटवारी का पुतला फूंका। भाजपा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है और जीतू पटवारी ने भी मध्य प्रदेश की महिलाओं के खिलाफ गलत बयान दिया है।





एसडीएम ने बैरिकेट्स फांद कर लिया ज्ञापन

शाम करीब 4 बजे कलेक्टर कार्यालय जाते समय कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संजीवनी तालाब पर रोक दिया गया। इस दौरान एसडीएम संजीव साहू बैरिकेड्स फांदकर दूसरी ओर पहुंचे और ज्ञापन लिया। इसके बाद स्थिति शांत हुई।





राहुल गांधी ने काला झंडा दिखाने वालों की दी थी टॉफी

बता दें कि राहुल गांधी ने बिहार में वोट अधिकार यात्रा निकाली थी। कुछ दिनों पहले राहुल गांधी की यात्रा छपरा से आरा पहुंची थी। तभी रास्ते में बीजेपी के लोगों ने काले झंडे दिखाने शुरु कर दिए। राहुल गांधी ने काफिला रोका और उनको टॉफी दे दिया। आज जीतू पटवारी ने भी काला झंडा देखते ही नरेंद्र मोदी की फोटो निकाल ली।

Loving Newspoint? Download the app now