नई दिल्ली: दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट्स का मूल्यांकन किया गया कि आखिर उनकी मैथ्स, हिंदी और इंग्लिश जैसे जरूरी सब्जेक्ट्स में कितनी पकड़ है? अब क्लास 2 से 8 तक के लिए हर स्कूल में एक नियमित पीरियड जोड़ा जाएगा ताकि स्टूडेंट्स पढ़ने, लिखने और गणित की बुनियादी स्किल में अच्छे हो सकें।   
   
नई शिक्षा नीति के अनुरूप है योजना
पहल के जरिए आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता (फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरसी FNL) के मिशन को पूरा किया जाएगा। यह योजना राष्ट्रीय शिक्षा नीति ( NEP-2020 ) के अनुरूप है। इसमें हिंदी, इंग्लिश और मैथ्स की आधारभूत समझ को आगे की शिक्षा की नींव मजबूत करने के लिए बहुत जरूरी बताया गया है।
   
टीचर्स को दी गई ट्रेनिंग
इस योजना को लागू करने के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ( SCERT ) ने टीचर्स को ट्रेनिंग दी है। SCERT के एक अधिकारी ने बताया कि इन क्लासों के लिए मॉड्यूल तैयार किए गए है और इन्हीं के साथ स्टूडेंट्स को तीनों सब्जेक्ट के बेसिक कॉन्सेप्ट मजबूत किए जाएंगे।
   
इन तरीकों का करेंगे इस्तेमाल
टीचर्स बच्चों को बेहद समावेशी ढंग से पढ़ाएंगे। 'बडी पेयर्स', 'स्मॉल ग्रुप सपोर्ट' और 'रोटेशनल टीचर असिस्टेंस' जैसे तरीकों का इस्तेमाल करने को भी कहा गया है। क्लास 2 से लेकर 5 तक के सभी स्टूडेंट्स साथ मिलकर FNL क्लास में बैठेंगे। कोई अलग ग्रुप नहीं बनाया जाएगा। 6 से 8वीं क्लास के स्टूडेंट्स की जरूरत को देखते हुए एक्स्ट्रा मदद दी जाएगी।
   
मूल्यांकन के बाद दिया जाएगा सर्टिफिकेट
यह योजना सही तरीके से लागू हो, इसके लिए स्कूल, जिला और स्कूल स्तर पर निगरानी रखी जा रही है। स्कूलों में NIPUN संकल्प मॉनिटरिंग टीम बिना बताए कभी भी स्कूल आकर असेसमेंट कर सकती है। साल के आखिर में 'FLN मेला' में स्टूडेंट्स की उपलब्धियों के बारे में बताया जाएगा। मूल्यांकन के आधार पर स्कूलों को 'NIPUN Certified' दर्जा दिया जाएगा।
नई शिक्षा नीति के अनुरूप है योजना
पहल के जरिए आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता (फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरसी FNL) के मिशन को पूरा किया जाएगा। यह योजना राष्ट्रीय शिक्षा नीति ( NEP-2020 ) के अनुरूप है। इसमें हिंदी, इंग्लिश और मैथ्स की आधारभूत समझ को आगे की शिक्षा की नींव मजबूत करने के लिए बहुत जरूरी बताया गया है।
टीचर्स को दी गई ट्रेनिंग
इस योजना को लागू करने के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ( SCERT ) ने टीचर्स को ट्रेनिंग दी है। SCERT के एक अधिकारी ने बताया कि इन क्लासों के लिए मॉड्यूल तैयार किए गए है और इन्हीं के साथ स्टूडेंट्स को तीनों सब्जेक्ट के बेसिक कॉन्सेप्ट मजबूत किए जाएंगे।
इन तरीकों का करेंगे इस्तेमाल
टीचर्स बच्चों को बेहद समावेशी ढंग से पढ़ाएंगे। 'बडी पेयर्स', 'स्मॉल ग्रुप सपोर्ट' और 'रोटेशनल टीचर असिस्टेंस' जैसे तरीकों का इस्तेमाल करने को भी कहा गया है। क्लास 2 से लेकर 5 तक के सभी स्टूडेंट्स साथ मिलकर FNL क्लास में बैठेंगे। कोई अलग ग्रुप नहीं बनाया जाएगा। 6 से 8वीं क्लास के स्टूडेंट्स की जरूरत को देखते हुए एक्स्ट्रा मदद दी जाएगी।
मूल्यांकन के बाद दिया जाएगा सर्टिफिकेट
यह योजना सही तरीके से लागू हो, इसके लिए स्कूल, जिला और स्कूल स्तर पर निगरानी रखी जा रही है। स्कूलों में NIPUN संकल्प मॉनिटरिंग टीम बिना बताए कभी भी स्कूल आकर असेसमेंट कर सकती है। साल के आखिर में 'FLN मेला' में स्टूडेंट्स की उपलब्धियों के बारे में बताया जाएगा। मूल्यांकन के आधार पर स्कूलों को 'NIPUN Certified' दर्जा दिया जाएगा।
You may also like

'फूल और कांटे' की एक्ट्रेस मधु अपनी दोनों बेटियों के साथ दिखीं, लोग बोले- कौन मां और कौन बेटी, पता नहीं लग रहा

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ दिखेंगी जया किशोरी, दोनों की शादी को लेकर उड़ती रही हैं अफवाहें

विश्व की पहली सन्निहित बुद्धिमान प्रौद्योगिकी का उपयोग शुरू

एशेज 2027 में खेलना चाहते हैं बेन स्टोक्स, नए केंद्रीय अनुबंध से मिले संकेत

शरीर में जमा 'आम' है बीमारियों की जड़, आयुर्वेद की सफाई से पाएं नई ऊर्जा




