चंडीगढ़/यमुनानगर (आशीष शर्मा): हरियाणा के यमुनानगर में गुरुवार को बड़ी घटना सामने आई। प्रताप नगर बस स्टैंड एक रोडवेज बस ने 6 कॉलेज स्टूडेंट्स को रौंद दिया है। इसमें 1 छात्रा की मौत हो गई, जब पांच अन्य अस्पताल में भर्ती हैं। इस घटना के बाद छात्रों ने हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह घटना बस में चढ़ने की जल्दबाजी में हुई। सुबह जिस बस से यह हादसा हुआ वह पांवटा साहिब से यमुनानगर जा रही थी।
चढ़ने में छह छात्राएं नीचे गिरीं
जानकारी के अनुसार बस जैसे ही प्रताप नगर बस स्टैंड पर पहुंची, छात्राएं बस में चढ़ने लगीं। इसी दौरान अचानक बस चल पड़ी और छह छात्राएं पिछले टायरों के नीचे आ गईं। मृतक छात्रा की पहचान आरती (निवासी कुटीपुर) के रूप में हुई है। घायल छात्राओं में अर्चिता (प्रताप नगर), मुस्कान (टिब्बी), संजना (बहादुरपुर), अंजलि (प्रताप नगर) और अमनदीप शामिल हैं। सभी घायलों को पहले सीएचसी प्रताप नगर ले जाया गया, जहां से उन्हें यमुनानगर ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।
कंडक्टर-ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ा
हादसे के बाद गुस्साए कॉलेज छात्रों ने बस अड्डे पर जमकर हंगामा किया और अन्य बसों को यमुनानगर जाने से रोक दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रताप नगर थाने के एसएचओ नरसिंह और एसडीएम मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्रों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद माहौल शांत हुआ। बस ड्राइवर अनिल और कंडक्टर कमल को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने में बैठाया है। दोनों का मेडिकल कराया जा रहा है। ड्राइवर अनिल ने बताया कि बस में चढ़ने की जल्दबाजी में छात्राएं अचानक बस के पिछले हिस्से की चपेट में आ गईं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज कर रही है।
चढ़ने में छह छात्राएं नीचे गिरीं
जानकारी के अनुसार बस जैसे ही प्रताप नगर बस स्टैंड पर पहुंची, छात्राएं बस में चढ़ने लगीं। इसी दौरान अचानक बस चल पड़ी और छह छात्राएं पिछले टायरों के नीचे आ गईं। मृतक छात्रा की पहचान आरती (निवासी कुटीपुर) के रूप में हुई है। घायल छात्राओं में अर्चिता (प्रताप नगर), मुस्कान (टिब्बी), संजना (बहादुरपुर), अंजलि (प्रताप नगर) और अमनदीप शामिल हैं। सभी घायलों को पहले सीएचसी प्रताप नगर ले जाया गया, जहां से उन्हें यमुनानगर ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।
कंडक्टर-ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ा
हादसे के बाद गुस्साए कॉलेज छात्रों ने बस अड्डे पर जमकर हंगामा किया और अन्य बसों को यमुनानगर जाने से रोक दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रताप नगर थाने के एसएचओ नरसिंह और एसडीएम मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्रों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद माहौल शांत हुआ। बस ड्राइवर अनिल और कंडक्टर कमल को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने में बैठाया है। दोनों का मेडिकल कराया जा रहा है। ड्राइवर अनिल ने बताया कि बस में चढ़ने की जल्दबाजी में छात्राएं अचानक बस के पिछले हिस्से की चपेट में आ गईं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज कर रही है।
You may also like

ये कैसा अजीब संयोग, जिस संजीव कुमार के लिए धड़कता था सुलक्षणा पंडित का दिल, उनकी डेथ एनिवर्सरी पर ही हुआ निधन

भाजपा का केजरीवाल पर तीखा हमला: 'स्कूल ऑफ एक्सीलेंस' को बताया 'स्कूल ऑफ छलावा'

एसआईआर का उद्देश्य हैं शुद्ध मतदाता सूची तैयार करना : शुभ्रा सक्सेना

भोपालः राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता शुक्रवार से

'तुम हमारे घर में घुसे हो, हम तुम्हारी कोतवाली में घुसेंगे', फतेहपुर मंदिर-मकबरा विवाद पर भड़के वीरेंद्र पांडे




