नवीन निश्चल, नई दिल्ली: ख्याला इलाके में एक सनसनीखेज वारदात हुई। जिसमें चापड़ से एक महिला की गर्दन पर वार करके हत्या कर दी गई। परिवार के अन्य दो सदस्य बीच बचाव में आए, पर दोनों पर हमला करके घायल कर दिया। उनका इलाज हरि नगर के डीडीयू हॉस्पिटल में किया जा रहा है। मृतक महिला की पहचान 39 साल की नुसरत के रूप में हुई है। दो अन्य घायलों की पहचान 42 साल की अकबरी और 20 साल की सानिया के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
डीसीपी वेस्ट डराडे शरद भास्कर ने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने वाले 49 साल के आरोपी की पहचान इस्तेखार अहमद उर्फ बाबू के रूप में हुई है। लोगों ने ही उसे पकड़कर बाथरूम में बंद कर दिया था। जब पुलिस पहुंची तो उसे पुलिस के हवाले कर दिया। वह मृतक महिला का करीबी रिश्तेदार है। वारदात के बाद मृतक महिला के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
लंच बॉक्स में छिपाकर लाया था चापड़
पुलिस को जैसे ही मामले की सूचना मिली ख्याला थाना की टीम, एसीपी, डीसीपी सहित कई जिला ऑफसर पहुंच गए। क्राइम टीम को भी मौके पर बुलाया गया। इस घटना में जो दो महिलाएं घायल हुई है, उनमें एक मृतका की जेठानी और दूसरी उसकी भतीजी है। परिवारवालों ने बताया कि आरोपी बब्बू खान लंच बॉक्स में चापड़ छिपाकर लाया था। सुबह आते ही नुसरत पर हमला कर दिया।
बचाने आने लोगों पर भी किया हमला
जब तक वह बात करने की बात कहती रहीं, तब तक में उनपर हमला करके उसकी जान ले ली। नुसरत की चीख सुनकर जब उनकी भतीजी और जेठानी बीच बचाव में आई तो उन दोनों पर भी जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी ने सानिया पर जो हमला किया, उससे उनके सर पर गंभीर चोट लगी है और एक उंगली भी कट गई है।
गार्ड का करता है काम
इस्तखार नुसरत का जेठ लगता है। वह सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है। उसके पास से पुलिस ने चापड़ा और चाकू बरामद कर लिया है। डीसीपी ने बताया कि घायल सानिया मृतक महिला की बेटी है और दूसरी घायल महिला अकबरी सिस्टर इन लॉ।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
डीसीपी वेस्ट डराडे शरद भास्कर ने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने वाले 49 साल के आरोपी की पहचान इस्तेखार अहमद उर्फ बाबू के रूप में हुई है। लोगों ने ही उसे पकड़कर बाथरूम में बंद कर दिया था। जब पुलिस पहुंची तो उसे पुलिस के हवाले कर दिया। वह मृतक महिला का करीबी रिश्तेदार है। वारदात के बाद मृतक महिला के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
लंच बॉक्स में छिपाकर लाया था चापड़
पुलिस को जैसे ही मामले की सूचना मिली ख्याला थाना की टीम, एसीपी, डीसीपी सहित कई जिला ऑफसर पहुंच गए। क्राइम टीम को भी मौके पर बुलाया गया। इस घटना में जो दो महिलाएं घायल हुई है, उनमें एक मृतका की जेठानी और दूसरी उसकी भतीजी है। परिवारवालों ने बताया कि आरोपी बब्बू खान लंच बॉक्स में चापड़ छिपाकर लाया था। सुबह आते ही नुसरत पर हमला कर दिया।
बचाने आने लोगों पर भी किया हमला
जब तक वह बात करने की बात कहती रहीं, तब तक में उनपर हमला करके उसकी जान ले ली। नुसरत की चीख सुनकर जब उनकी भतीजी और जेठानी बीच बचाव में आई तो उन दोनों पर भी जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी ने सानिया पर जो हमला किया, उससे उनके सर पर गंभीर चोट लगी है और एक उंगली भी कट गई है।
गार्ड का करता है काम
इस्तखार नुसरत का जेठ लगता है। वह सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है। उसके पास से पुलिस ने चापड़ा और चाकू बरामद कर लिया है। डीसीपी ने बताया कि घायल सानिया मृतक महिला की बेटी है और दूसरी घायल महिला अकबरी सिस्टर इन लॉ।
You may also like
एशिया कप : 41 साल के इतिहास में पहली बार फाइनल खेलेंगे भारत-पाकिस्तान, जानें किस टीम ने कितनी बार जीता खिताब?
बाइक सवार तीन बदमाशों ने तलवार से किया किसान पर हमला
ASIA CUP फाइनल में पहुंची पाकिस्तान, खूब लड़ी बांग्लादेश नही मिली जीत, 41 साल बाद फाइनल में भारत-पाक, जानिए कब होगा मुकाबला
भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूती से आगे बढ़ रही है: RBI
एशिया कप : 41 साल के इतिहास में पहली बार फाइनल खेलेंगे भारत-पाकिस्तान, जानें किस टीम ने कितनी बार जीता खिताब?