नई दिल्ली: अगस्त 2020 से लेकर रेसलमेनिया 40 तक रोमन रेंस का 1316 दिनों का ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन मॉर्डन एरा में एक रिकॉर्ड है। अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन के रूप में उनका यह कार्यकाल खत्म हो चुका है। अब WWE तीन ऐसे सुपरस्टार्स पर बड़ा दांव लगा रहा है, जिनमें इतनी क्षमता है कि वे भविष्य में रोमन रेंस के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। कंपनी इनके लिए लंबे चैंपियनशिप रन की योजना बना रही है।
1. सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस को कंपनी अब एक बड़ा पुश दे रही है। रेसलमेनिया 41 में रोमन रेंस और सीएम पंक को हराने के बाद, उन्होंने पॉल हेमन के साथ मिलकर द विजन नामक एक ताकतवर ग्रुप बनाया है। रॉलिंस ने समरस्लैम 2025 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती है और उनके पास मनी इन द बैंक (MITB) ब्रीफकेस भी है। रॉलिंस की रिंग स्किल्स और माइक स्किल्स उन्हें रोमन रेंस के 1316 दिनों के रिकॉर्ड को तोड़ने का प्रबल दावेदार बनाती हैं।
2. कोडी रोड्स
कोडी रोड्स ने 2022 में वापसी के बाद से लगातार सफलता हासिल की है। द अमेरिकन नाइटमेयर ने रेसलमेनिया 40 में रोमन रेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीती और फिनिश द स्टोरी की कहानी पूरी की। कोडी जैसा कोई दूसरा रेसलर मौजूदा रोस्टर में नहीं है जो चैंपियन के तौर पर कंपनी को इतना बढ़िया बिजनेस लाकर दे सके। कंपनी उन्हें लंबे समय तक चैंपियन बनाए रख सकती है, क्योंकि वह अब WWE के लिए एक बड़े एसेट बन गए हैं।
3. ब्रॉन ब्रेकर
सिर्फ 26 साल के युवा और ताकतवर रेसलर ब्रॉन ब्रेकर को WWE भविष्य के बहुत बड़े स्टार के रूप में देखती है। उन्हें पॉल हेमन का गाइ बनाया जाना ही इस बात का सबूत है कि कंपनी के पास उनके लिए बड़े प्लान हैं। ब्रेकर में इतनी क्षमता है कि वह भविष्य में रोमन रेंस के 1316 दिनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकते हैं। उनकी ताकत, आक्रामकता और फुर्ती को देखते हुए, ऐसा लग रहा है कि ट्रिपल एच (क्रिएटिव हेड) के प्लान के तहत साल 2026 तक उनका वर्ल्ड चैंपियन बनना लगभग तय है।
1. सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस को कंपनी अब एक बड़ा पुश दे रही है। रेसलमेनिया 41 में रोमन रेंस और सीएम पंक को हराने के बाद, उन्होंने पॉल हेमन के साथ मिलकर द विजन नामक एक ताकतवर ग्रुप बनाया है। रॉलिंस ने समरस्लैम 2025 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती है और उनके पास मनी इन द बैंक (MITB) ब्रीफकेस भी है। रॉलिंस की रिंग स्किल्स और माइक स्किल्स उन्हें रोमन रेंस के 1316 दिनों के रिकॉर्ड को तोड़ने का प्रबल दावेदार बनाती हैं।
2. कोडी रोड्स
कोडी रोड्स ने 2022 में वापसी के बाद से लगातार सफलता हासिल की है। द अमेरिकन नाइटमेयर ने रेसलमेनिया 40 में रोमन रेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीती और फिनिश द स्टोरी की कहानी पूरी की। कोडी जैसा कोई दूसरा रेसलर मौजूदा रोस्टर में नहीं है जो चैंपियन के तौर पर कंपनी को इतना बढ़िया बिजनेस लाकर दे सके। कंपनी उन्हें लंबे समय तक चैंपियन बनाए रख सकती है, क्योंकि वह अब WWE के लिए एक बड़े एसेट बन गए हैं।
3. ब्रॉन ब्रेकर
सिर्फ 26 साल के युवा और ताकतवर रेसलर ब्रॉन ब्रेकर को WWE भविष्य के बहुत बड़े स्टार के रूप में देखती है। उन्हें पॉल हेमन का गाइ बनाया जाना ही इस बात का सबूत है कि कंपनी के पास उनके लिए बड़े प्लान हैं। ब्रेकर में इतनी क्षमता है कि वह भविष्य में रोमन रेंस के 1316 दिनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकते हैं। उनकी ताकत, आक्रामकता और फुर्ती को देखते हुए, ऐसा लग रहा है कि ट्रिपल एच (क्रिएटिव हेड) के प्लान के तहत साल 2026 तक उनका वर्ल्ड चैंपियन बनना लगभग तय है।
You may also like
स्वतंत्र, निष्पक्ष और धन-बल से मुक्त हो चुनाव, बिहार चुनाव की घोषणा पर बोलीं मायावती
जन्मदिन विशेष : शरद केलकर ने सिर्फ चार दिन में तैयार किया 'शिवाजी महाराज' का किरदार
पृथ्वीराज चव्हाण ने सीजेआई से दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा की, मामले को सांप्रदायिकता से जोड़ा
वन मंत्री ने किया 28वीं राज्य-स्तरीय वन खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
वाराणसी: रोहनिया मड़ाव में निर्माणाधीन मकान के सेफ्टी टैंक में गिरा ठेकेदार, मौत