सैमसंग ने अपने यूजर्स के लिए एक शानदार अपडेट पेश किया है। इससे आपके लिए स्मार्टफोन इस्तेमाल करना और ज्यादा आसान और सुरक्षितह हो जाएगा। दरअसल अब सैमसंग गैलेक्सी AI में दो नई भाषाओं, गुजराती और फिलिपीनो का सपोर्ट मिलने वाला है। इससे अब और लोग अपनी लोकल भाषा में सैमसंग की एडवांस्ड AI टेक्नोलॉजी का फायदा उठा पाएंगे। इसके अलावा Samsung की Wallet में भी शानदार फीचर्स जोड़े गए हैं। इनकी मदद से डिजिटल पेमेंट और ट्रांजैक्शन पहले से ज्यादा आसान हो जाएंगे। ऐसे में अगर आप सैमसंग के यूजर हैं या नया गैलेक्सी स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये अपडेट्स आपकी लाइफ को और स्मार्ट और कंफर्टेबल बना देंगे।
Galaxy AI में नई भाषाएंअब सैमसंग गैलेक्सी AI कुल 22 भाषाओं को सपोर्ट करेगा। सैमसंग ने अपने AI में गुजराती और फिलिपीनो भाषा को जोड़ा है। यह अपडेट 29 अक्टूबर से रोल आउट हो रहा है। आप अपने फोन की सेटिंग्स ऐप से इन भाषाओं को आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे। इसके बाद इन्हें गैलेक्सी AI के लाइव ट्रासलेट फीचर में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। बता दें कि गुजराती और फिलिपीनो भाषा मॉडल को सैमसंग ने इंडिया और इंडोनेशिया के रिसर्च सेंटर्स के साथ मिलकर डेवलप किया है। बता दें कि स्मार्टफोन पर AI फीचर्स के मामले में फिलहाल सैमसंग की टक्कर में फिलहाल कोई नहीं है।
Samsung Wallet को मिले एडवांस फीचर्सSamsung की Wallet ऐप में भी कई शानदार फीचर्स को जोड़ा गया है। इनकी मदद से अब आप सभी डिजिटल चाबियों, पेमेंट्स, ID और कार्ड्स को एक ही जगह सुरक्षित रख पाएंगे। अब कोई भी यूजर अपना नया Galaxy स्मार्टफोन सेटअप करते ही Samsung Wallet के जरिए UPI रजिस्ट्रेशन करके तुरंत पेमेंट कर पाएंगे। इतना ही नहीं अब UPI पेमेंट्स के लिए PIN डालने की जरूरत भी नहीं रहेगी। यह फीचर को हाल ही में NPCI की मंजूरी मिली थी और अब ताजा अपडेट के बाद यह फीचर सैमसंग क वॉलेट ऐप में सभी के लिए उपलब्ध होगा। इसकी मदद से आप सिर्फ अपने फिंगरप्रिंट या फेस रेकग्निशन के जरिए सुरक्षित तरीके से पेमेंट कर पाएंगे। इसके अलावा इस ऐप में स्टोर किए गए अपने कार्ड्स के जरिए आप पहले की तरह पेमेंट करना जारी रख सकते हैं।
भारत में सैमसंग का कमिटमेंटसैमसंग इंडिया के सीनियर डायरेक्टर के मुताबिक गुजराती जैसी लोकल भाषा को गैलेक्सी AI में जोड़ना उनके मिशन का हिस्सा है। इससे भारत में अलग-अलग भाषा बोलने वाले यूजर्स मोबाइल AI का पूरा फायदा आसानी से उठा पाएंगे। इसके अलावा नए अपडेट के बाद सैमसंग वॉलेट के जरिए पेमेंट करना भी यूजर्स के लिए बेहद आसान हो जाएगा।
Galaxy AI में नई भाषाएंअब सैमसंग गैलेक्सी AI कुल 22 भाषाओं को सपोर्ट करेगा। सैमसंग ने अपने AI में गुजराती और फिलिपीनो भाषा को जोड़ा है। यह अपडेट 29 अक्टूबर से रोल आउट हो रहा है। आप अपने फोन की सेटिंग्स ऐप से इन भाषाओं को आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे। इसके बाद इन्हें गैलेक्सी AI के लाइव ट्रासलेट फीचर में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। बता दें कि गुजराती और फिलिपीनो भाषा मॉडल को सैमसंग ने इंडिया और इंडोनेशिया के रिसर्च सेंटर्स के साथ मिलकर डेवलप किया है। बता दें कि स्मार्टफोन पर AI फीचर्स के मामले में फिलहाल सैमसंग की टक्कर में फिलहाल कोई नहीं है।
Samsung Wallet को मिले एडवांस फीचर्सSamsung की Wallet ऐप में भी कई शानदार फीचर्स को जोड़ा गया है। इनकी मदद से अब आप सभी डिजिटल चाबियों, पेमेंट्स, ID और कार्ड्स को एक ही जगह सुरक्षित रख पाएंगे। अब कोई भी यूजर अपना नया Galaxy स्मार्टफोन सेटअप करते ही Samsung Wallet के जरिए UPI रजिस्ट्रेशन करके तुरंत पेमेंट कर पाएंगे। इतना ही नहीं अब UPI पेमेंट्स के लिए PIN डालने की जरूरत भी नहीं रहेगी। यह फीचर को हाल ही में NPCI की मंजूरी मिली थी और अब ताजा अपडेट के बाद यह फीचर सैमसंग क वॉलेट ऐप में सभी के लिए उपलब्ध होगा। इसकी मदद से आप सिर्फ अपने फिंगरप्रिंट या फेस रेकग्निशन के जरिए सुरक्षित तरीके से पेमेंट कर पाएंगे। इसके अलावा इस ऐप में स्टोर किए गए अपने कार्ड्स के जरिए आप पहले की तरह पेमेंट करना जारी रख सकते हैं।
भारत में सैमसंग का कमिटमेंटसैमसंग इंडिया के सीनियर डायरेक्टर के मुताबिक गुजराती जैसी लोकल भाषा को गैलेक्सी AI में जोड़ना उनके मिशन का हिस्सा है। इससे भारत में अलग-अलग भाषा बोलने वाले यूजर्स मोबाइल AI का पूरा फायदा आसानी से उठा पाएंगे। इसके अलावा नए अपडेट के बाद सैमसंग वॉलेट के जरिए पेमेंट करना भी यूजर्स के लिए बेहद आसान हो जाएगा।
You may also like

अमेरिका में बैंक अकाउंट नहीं है? बुरी तरह फंस जाएंगे स्टूडेंट-वर्कर, USCIS लेकर आई नया नियम

Bihar: जन सुराज ने गयाजी में बिगाड़ा कांग्रेस और बीजेपी का गेम! क्या टूट जाएगा 1990 से चला आ रहा प्रेम कुमार की जीत का सिलसिला

बिहार: मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या पर तेजस्वी यादव ने पूछा, बंदूक लेकर कैसे घूम रहे लोग?

ओम बिरला ने IPS अधिकारियों को दिया समर्पण का मंत्र, बोले- विधि का शासन और इसका प्रभावी कार्यान्वन विकास का मूल आधार

झारखंडः सारंडा आईईडी विस्फोट में घायल सीआरपीएफ इंस्पेक्टर ने दिल्ली एम्स में दम तोड़ा




