Next Story
Newszop

'बारिश में नहीं सूखेगा अपराजिता का पौधा, नीले फूलों से लद जाएगा गमला' माली ने बताया सफेद टुकड़े का राज और 5 आसान काम

Send Push
बारिश का मौसम आते ही अपराजिता के पौधे पर फूलों की संख्या कम हो जाती है। खासतौर पर जब लगातार बारिश होती है पौधे को जरूरत के मुताबिक धूप नहीं मिलती है। यह समस्या बहुत ही आम है क्योंकि ज्यादा नमी और धूप की कमी के कारण पौधे की ग्रोथ पर असर होता है। हालांकि अब टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है।

दरअसल गार्डनिंग टिप्स शेयर करने वाले एक्सपर्ट मयूर मंडराह ने फूल लाने के लिए 5 जरूरी काम बताएं हैं। जिनमें 5वां सबसे जरूरी है और पहले वाले से आपको सफेद टुकड़े का कमाल देखने को मिलेगा। अब बारिश में पौधा पूरी तरह से बर्बाद हो जाए, उससे पहले गार्डनिंग एक्सपर्ट की टिप्स को फॉलो कर लीजिए।
फर्टिलाइजर का इस्तेमाल image

जिस सफेद टुकड़े की बात यहां हो रही है असर में वो फिटकरी का टुकड़ा है। दरअसल बारिश में मिट्टी एसिडिक हो जाती है और फिटकरी मिट्टी के पीएच को बैलेंस करती है। आप महीने में एक बार फिटकरी को पानी में घोलकर डाल सकते हैं। इसके बाद हर 15 दिन में गोबर की खाद या वर्मीकंपोस्ट जरूर डालें। इससे पौधों को जरूरी पोषण तत्व मिलेंगे।


पानी का सही मात्रा image

बारिश के मौसम में मिट्टी में नमी बनी रहती है, इसलिए पौधों को ज्यादा पानी ना दें। क्योंकि ओवरवाटरिंग से पौधे की जड़े लगने लगती है और धीरे-धीरे वह बर्बाद हो जाता है। तो जब मिट्टी सूखी दिखे तभी पानी दें। और, अगर गमले में बारिश का पानी जमा हो रहा है तो उसे खाली कर दें। ताकि मिट्टी तक हवा और रोशनी दोनों ही पहुंच सकें।


पौधे को सहारा दें image

अपराजिता की बेल को सीधा रखने के लिए उसे सहाना देना जरूरी होता है। सहारा देने से पौधे के हर हिस्से को हवा और धूप मिलती है, जिससे उसकी ग्रोथ अच्छी होती है। आप पौधे को सहारा देने के लिए लड़की या तार का इस्तेमाल कर सकते हैं। चाहें तो गमले में एक मॉस स्टिक लगा सकते हैं। ऐसा करने से आपको अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा।


फलियां हटाना जरूरी image

अपराजिता के पौधे पर जब फूल आते हैं तो उसके बाद फलियां भी आती हैं। अगर आप फलियों को हटा देते हैं तो पौधे की सारी ऊर्जा फूल बनाने में लग जाती है। ऐसे में अपराजिता के नीले फूलों की संख्या बढ़ाने के लिए अब भी आपको पौधे पर फलिया दिखें तो उन्हें तुरंत हटा दें। चाहें तो सूख रही पत्तियों की छटाईं भी कर सकते हैं।


गार्डनिंग एक्सपर्ट की जरूरी टिप्स​


धूप की कमी को करें पूरा image

अपराजिता के फूलों को खिलने के लिए 4 से 5 घंटे की सूरज की रोशनी की जरूरत है। लेकिन बारिश की वजह से शहर में धूप नहीं निकल रही है तो इसका भी एक रास्ता है। आप सीवीड फर्टिलाइजर को पानी में मिलाकर डाल सकते हैं। दरअसल ये फर्टिलाइजर सुमद्री घास को पीसकर बनाई जाती है जिसे बहुत सारी धूप मिलती है और वह सारा न्यूट्रिशन सोख लेती है। तो इस तरह से बारिश में भी आप अपराजिता के गमले को फूलों से भर सकते हैं।





डिस्क्लेमर: इस लेख में किए गए दावे इंस्टाग्राम वीडियो और इंटरनेट पर मिली जानकारी पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता और सटीकता जिम्मेदारी नहीं लेता है।

Loving Newspoint? Download the app now