Next Story
Newszop

492900000 करोड़ रुपये... ICC ने डबल की WTC फाइनल की प्राइज मनी, भारतीय टीम भी हुई मालामाल

Send Push
नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने एक बड़ा ऐलान किया है। आईसीसी ने 2023-25 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए मिलने वाली प्राइज मनी को बढ़ा दिया है। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले के विजेता को अब रिकॉर्ड तोड़ प्राइज मनी मिलेगी। इस बार प्राइज मनी पिछली बार से दोगुनी से भी ज्यादा है। फाइनल मुकाबला 11 से 15 जून को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। आईसीसी के इस फैसले से क्रिकेट जगत में खुशी की लहर है। आईसीसी ने डबल की प्राइज मनीआईसीसी ने बताया कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 फाइनल के लिए कुल प्राइज पूल 5.76 मिलियन यूएस डॉलर (लगभग 49.27 करोड़ रुपये) है। यह पिछली दो बार की तुलना में बहुत ज्यादा है। आईसीसी ने एक बयान में कहा, 'चैंपियन टीम को 3.6 मिलियन यूएस डॉलर मिलेंगे। यह 2021 और 2023 में दिए गए 1.6 मिलियन यूएस डॉलर से काफी ज्यादा है। वहीं, रनर-अप टीम को 2.16 मिलियन यूएस डॉलर मिलेंगे, जो पहले 800,000 यूएस डॉलर थे। साउथ अफ्रीका का सामना ऑस्ट्रेलिया सेसाउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की रेस में टॉप किया और फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी। उन्होंने पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीती। इसके साथ ही, भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज ड्रॉ रही। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से हराकर क्वालिफिकेशन हासिल किया। इस बार भारत तीसरे स्थान पर रहा। दो बार रनर-अप रही भारतीय टीम को 1.44 मिलियन यूएस डॉलर (लगभग 12.31 करोड़ रुपये) मिलेंगे। यह प्राइज मनी पाने वाली टीमों में तीसरे नंबर पर है। जय शाह ने की घोषणाआईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने इस घोषणा पर बात करते हुए कहा, 'हमने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का तीसरा चक्र बहुत ही दिलचस्प देखा। फाइनल में पहुंचने वाली टीमें आखिर तक तय नहीं हो पाई थीं।' उन्होंने आगे कहा, 'इस चैंपियनशिप में अलग-अलग टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इसका नतीजा यह है कि दो बेहतरीन टीमें फाइनल में पहुंची हैं। यह क्रिकेट का असली जश्न है। मुझे यकीन है कि लॉर्ड्स में दर्शक और दुनिया भर से देख रहे फैंस को बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिलेगा। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें एक महीने से भी कम समय में मैदान पर उतरेंगी।' ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की प्राइज मनी इस प्रकार है:
  • विजेता (ऑस्ट्रेलिया/साउथ अफ्रीका): 3,600,000 यूएस डॉलर
  • रनर-अप (ऑस्ट्रेलिया/साउथ अफ्रीका): 2,160,000 यूएस डॉलर
  • तीसरा स्थान (भारत): 1,440,000 यूएस डॉलर
  • चौथा स्थान (न्यूजीलैंड): 1,200,000 यूएस डॉलर
  • पांचवां स्थान (इंग्लैंड): 960,000 यूएस डॉलर
  • छठा स्थान (श्रीलंका): 840,000 यूएस डॉलर
  • सातवां स्थान (बांग्लादेश): 720,000 यूएस डॉलर
  • आठवां स्थान (वेस्टइंडीज): 600,000 यूएस डॉलर
  • नौवां स्थान (पाकिस्तान): 480,000 यूएस डॉलर
इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जीतने वाली टीम को बहुत बड़ी रकम मिलने वाली है। इससे टेस्ट क्रिकेट को और बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, खिलाड़ियों को भी अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी। क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि फाइनल मुकाबला बहुत ही रोमांचक होगा।
Loving Newspoint? Download the app now