आजमगढ़: गोपाष्टमी के पावन पर्व पर इजुसा फाउंडेशन ने आजमगढ़ की प्रसिद्ध श्री कृष्ण गौशाला में इलेक्ट्रिक ई-रिक्शा लोडर दान कर समाजसेवा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पुनः सिद्ध किया। इस अवसर पर गौशाला के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल उपस्थित रहे और इजुसा फाउंडेशन के तरफ से अध्यक्ष प्रकाश सेठ, किरन वर्मा, विभा गोयल, टिन्टू गुप्ता और सनी वर्मा सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।   
   
गौशाला के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने इजुसा फाउंडेशन के इस पहल की सरहाना की और कहा कि यह कदम न केवल गौ सेवा की दिशा में, बल्कि स्वच्छता और हरित पर्यावरण की ओर भी एक प्रेरणादायक संदेश देता है। इजुसा फाउंडेशन हमेशा से समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। समय-समय पर लोगों की मदद की और कोविड महामारी के कठिन समय में राशन वितरण से लेकर गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों की सहायता तक, फाउंडेशन ने सदैव समाज के प्रति अपनी सेवा भावना को सर्वोपरि रखा है।
     
इजुसा फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रकाश सेठ ने कहा कि गौ सेवा एक परम सेवा है। इसी विचार के साथ इजुसा फाउंडेशन आगे भी अपने मानवीय प्रयास जारी रखेगा। इजुसा फाउंडेशन का यह योगदान समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक और सुनहरा कदम है।
  
गौशाला के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने इजुसा फाउंडेशन के इस पहल की सरहाना की और कहा कि यह कदम न केवल गौ सेवा की दिशा में, बल्कि स्वच्छता और हरित पर्यावरण की ओर भी एक प्रेरणादायक संदेश देता है। इजुसा फाउंडेशन हमेशा से समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। समय-समय पर लोगों की मदद की और कोविड महामारी के कठिन समय में राशन वितरण से लेकर गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों की सहायता तक, फाउंडेशन ने सदैव समाज के प्रति अपनी सेवा भावना को सर्वोपरि रखा है।
इजुसा फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रकाश सेठ ने कहा कि गौ सेवा एक परम सेवा है। इसी विचार के साथ इजुसा फाउंडेशन आगे भी अपने मानवीय प्रयास जारी रखेगा। इजुसा फाउंडेशन का यह योगदान समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक और सुनहरा कदम है।
You may also like
 - कचहरी से बहिष्कृत अधिवक्ता को गिरफ्तार करने गयी पुलिस के साथ हाथापाई, जल्द होगी कार्रवाई : एडीसीपी
 - झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक तीन नवंबर को
 - ऊंटˈ पर कितने लोग थे, पैर देख बता देते थे. एक बिना वर्दी का सैनिक जिसने पाकिस्तान के छुड़ाएं छक्के﹒
 - चित्रकूट के चेयरमैन नरेन्द्र गुप्ता को उच्च न्यायालय से मिली क्लीन चिट
 - सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती की पूर्व संध्या पर कठपुतली नाटक 'हिन्द के सरदार' का प्रदर्शन




