विशाल वर्मा, ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शिक्षक पर अपनी छात्रा के साथ अश्लील हरकत का आरोप लगा है। आरोप किसी और ने नहीं, बल्कि छात्रा ने ही लगाया है। पूरा मामला महरौनी क्षेत्र का है। यहां के एक शिक्षक पर दसवीं कक्षा की छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने और उसे बोर्ड परीक्षा में फेल करने की धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता ने एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। छात्रा के गंभीर आरोपपीड़ित छात्रा ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के दौरान गणित के शिक्षक ने उसके साथ कई बार अनुचित व्यवहार किया। आरोप है कि शिक्षक ने उसे बाथरूम में ले जाने के लिए दबाव डाला। जबरन उसका हाथ पकड़कर अपने घर ले जाने की कोशिश की। साथ ही, उसने छात्रा को धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसे बोर्ड परीक्षा में फेल करा देगा। मामले को दबाने की कोशिशछात्रा का आरोप है कि उसने जब घटना के बाद स्कूल के प्रिंसिपल से शिकायत की तो स्कूल प्रशासन ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। आरोपी शिक्षक को नियमित रूप से कक्षाएं लेने की अनुमति दे दी। इसके अलावा, जब पीड़िता ने महरौनी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, तो कस्बा इंचार्ज ने मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया। मानसिक तनाव में पीड़िता का परिवारछात्रा और उसके परिवार ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रबंधन आरोपी शिक्षक को बचाने के लिए उन पर दबाव बना रहा है। पीड़िता की मां ने बताया कि वे लगातार मानसिक तनाव में हैं। उन्होंने कहा कि हम एसपी से न्याय की उम्मीद कर रहे हैं। पुलिस ने दर्ज की एफआईआरइस मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की गई। सीओ महरौनी रक्षपाल सिंह ने कहा कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि छात्रा की शिकायत के आधार पर जांच के बाद कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
गाजियाबाद : दो गाड़ियों में टक्कर के बाद लगी आग; एक व्यक्ति की जलकर मौत, दूसरा घायल
पीएम मोदी बड़े सपने देखने के लिए करते हैं प्रेरित : प्रधानमंत्री की सऊदी अरब यात्रा को लेकर भारतीय प्रवासियों में खुशी की लहर
कर्नाटक में जाति जनगणना पर मोइली की राय व्यक्तिगत, पार्टी की नहीं : राशिद अल्वी
मछली पालन से सालाना पांच लाख कमा रहे पूर्व सैनिक विकास मिश्रा, पीएम मत्स्य संपदा योजना बनी सहारा
स्वस्थ पाचन के लिए आजमाएं ये 5 आसान नुस्खे, नतीजे चौंकाने वाले!