समस्तीपुर: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्तीपुर के दूधपूरा में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। खचाखच भरे मैदान में अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने अचानक भीड़ से अपने मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने को कहा। कुछ ही पलों में पूरा मैदान मोबाइल की रोशनी से जगमगा उठा। इस पर पीएम ने मुस्कराते हुए कहा, 'इतनी रोशनी में भी आपको लालटेन की जरूरत है क्या? पूरा देश देख रहा है कि बिहार अब लालटेन वाले दिनों को पीछे छोड़ चुका है।' यह कहते हुए उन्होंने मुख्य विपक्षी दल आरजेडी पर सीधा हमला किया।
डिजिटल बिहार बनाम 'लालटेन राज'पीएम मोदी ने इस दौरान बिहार के डिजिटल प्रगति पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज बिहार डिजिटल युग में आगे बढ़ रहा है और इसका श्रेय एनडीए सरकार की योजनाओं को जाता है। उन्होंने इंटरनेट की सस्ती दरों का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने हर घर में इंटरनेट पहुंचाया है और इसे इतना सस्ता किया है कि भारत में एक जीबी डेटा एक कप चाय से भी सस्ता है। पीएम ने कहा कि इस सस्ते इंटरनेट का फायदा नौजवान उठा रहे हैं, जो वीडियो बनाकर कमाई कर रहे हैं और आत्मनिर्भर बन रहे हैं।
जंगलराज पर तीखा हमला, फिर नया नाराअपने पूरे भाषण में प्रधानमंत्री ने 17 बार 'जंगलराज' शब्द का जिक्र किया और महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए नया नारा दिया, 'नई रफ्तार से चलेगा बिहार, फिर आएगी एनडीए सरकार।' उन्होंने कहा कि पूरा बिहार कह रहा है- फिर एक बार एनडीए सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार। जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार।
बिहार में एनडीए की रिकॉर्ड जीत का दावापीएम मोदी ने भीड़ के भारी उत्साह को देखते हुए ये दावा किया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए इस बार बिहार में जीत का नया रिकॉर्ड बनाएगा। उन्होंने कहा, 'आपका जोश देखकर लग रहा है कि इस बार बिहार अबतक का सबसे बड़ा जनादेश देने जा रहा है।' उन्होंने लोगों से अपील की कि वे एकजुट होकर एनडीए को भारी बहुमत से जिताएं।
डिजिटल बिहार बनाम 'लालटेन राज'पीएम मोदी ने इस दौरान बिहार के डिजिटल प्रगति पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज बिहार डिजिटल युग में आगे बढ़ रहा है और इसका श्रेय एनडीए सरकार की योजनाओं को जाता है। उन्होंने इंटरनेट की सस्ती दरों का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने हर घर में इंटरनेट पहुंचाया है और इसे इतना सस्ता किया है कि भारत में एक जीबी डेटा एक कप चाय से भी सस्ता है। पीएम ने कहा कि इस सस्ते इंटरनेट का फायदा नौजवान उठा रहे हैं, जो वीडियो बनाकर कमाई कर रहे हैं और आत्मनिर्भर बन रहे हैं।
जंगलराज पर तीखा हमला, फिर नया नाराअपने पूरे भाषण में प्रधानमंत्री ने 17 बार 'जंगलराज' शब्द का जिक्र किया और महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए नया नारा दिया, 'नई रफ्तार से चलेगा बिहार, फिर आएगी एनडीए सरकार।' उन्होंने कहा कि पूरा बिहार कह रहा है- फिर एक बार एनडीए सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार। जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्तीपुर के दूधपूरा में एक जनसभा को संबोधित किया। करीब 45 मिनट के भाषण में उन्होंने 17 बार 'जंगलराज' शब्द का इस्तेमाल कर महागठबंधन पर निशाना साधा। पीएम ने अचानक भीड़ से मोबाइल की फ्लैश लाइट जलवाकर आरजेडी के चुनाव चिन्ह 'लालटेन' पर तंज कसा।#PMModi pic.twitter.com/MbcXVCcmQA
— NBT Bihar (@NBTBihar) October 24, 2025
बिहार में एनडीए की रिकॉर्ड जीत का दावापीएम मोदी ने भीड़ के भारी उत्साह को देखते हुए ये दावा किया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए इस बार बिहार में जीत का नया रिकॉर्ड बनाएगा। उन्होंने कहा, 'आपका जोश देखकर लग रहा है कि इस बार बिहार अबतक का सबसे बड़ा जनादेश देने जा रहा है।' उन्होंने लोगों से अपील की कि वे एकजुट होकर एनडीए को भारी बहुमत से जिताएं।
You may also like

चयन पर सवाल उठाने वालों को भारतीय क्रिकेट की समझ नहीं: पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद

IPO calendar: अगले हफ्ते 3 आईपीओ मारेंगे एंट्री, कुल कीमत 1750 करोड़ रुपये से ज्यादा, पैसा कमाने के लिए पैसा रखें तैयार

दुनिया भर में हिंदू धर्म का होगा 'राज', रूस भी करेगा` प्रचार, पाकिस्तान का युद्ध में होगा सत्यानाश…!

पत्नी से बोला पति- चलो घूम आते हैं फिर बाइक से` निकल गए दोनों लॉज में बुक कराया कमरा खेला ऐसा खेल मचा बवाल

बिहार में राजद रोजगार नहीं देगी, बल्कि छीन लेगी: दिनेश शर्मा




