अगली ख़बर
Newszop

IND vs WI: केएल राहुल ने गिराई बेल्स, मैदान से बाहर जाने लगे खिलाड़ी, फिर अंपायर ने सभी को वापस बुला लिया

Send Push
नई दिल्ली: अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन एक अजीबोगरीब वाकया हुआ। पहले सेशन के अंतिम समय में भारतीय खिलाड़ी लंच का समय समझकर मैदान से बाहर जाने लगे थे, लेकिन अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने उन्हें रूकने को कहा। यह सब वेस्टइंडीज की पहली पारी के 71वें ओवर के बाद हुआ।

एक ओवर का खेल और हुआ
भारतीय खिलाड़ी गलती से मान बैठे थे कि पहला सेशन खत्म हो गया है और वे ड्रेसिंग रूम की ओर बढ़ चले थे। यहां तक कि कमेंटेटर भी यही समझ रहे थे और मुरली कार्तिक स्कोरकार्ड पढ़ रहे थे। वहीं अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ सिर्फ नॉन-स्ट्राइकर छोर पर अपनी जगह लेने जा रहे थे। उन्होंने तुरंत खिलाड़ियों को वापस बुलाया, जिससे मैदान पर थोड़ा कन्फ्यूजन वाला माहौल बन गया।


राहुल ने दिखाई थी चालाकी

इसके बाद रिप्ले में दिखा कि भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने चुपके से बेल्स हटा दी थीं, जिससे सभी को लगा कि लंच हो गया है। राहुल ने विकेट के करीब से जाने के दौरान धीरे से हाथ मारकर बेल्स गिर दी। उन्होंने कोई रिएक्शन नहीं दिया और इसी वजह से भ्रम का का माहौल बन गया। इसके बाद भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने एक और ओवर डाला। फिर अंपायर्स ने लंच की घोषणा की।

भारत को 270 रनों की बढ़त
भारत ने दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को लंच के बाद वेस्टइंडीज की पहली पारी को 81.5 ओवर में 248 रन पर समेट कर फऑलोऑन करने को कहा। भारत ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 518 रन पर घोषित की थी। वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी के आधार पर भारत से 270 रन पीछे रही। भारत के लिए इस पारी में कुलदीप यादव ने पांच जबकि रविंद्र जडेजा ने तीन विकेट लिये। वेस्टइंडीज के लिए ऐलेक ऐथनाज ने 41 जबकि शाई होप ने 36 रन का योगदान दिया।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें