मुंबई : मुंबई के टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टीआईएसएस) कॉलेज में दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर जीएन साईबाबा की बरसी मनाने को लेकर 12 से अधिक स्टूडेंट्स पर मामला दर्ज किया गया है। मुंबई पुलिस ने बताया कि कुछ स्टूडेंट्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा कि कई स्टूडेंट्स के लैपटॉप और मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।
कॉलेज में जीएन साईबाबा के लगाए पोस्टर
यह पूरी घटना रविवार शाम को टीआईएसएस कॉलेज में हुई। कुछ स्टूडेंट्स ने कैंपस परिसर में इकट्ठा होकर मोमबत्तियां जलाई और जीएन साईबाबा के पोस्टर लगाए। बताया जा रहा है कि यह आयोजन उनकी 'मृत्यु वर्षगांठ' की स्मृति में किया गया था। घटना के बाद ट्रोम्बे पुलिस स्टेशन ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस के अनुसार, स्टूडेंट्स पर आरोप है कि उन्होंने न सिर्फ कैंपस में बिना अनुमति सभा आयोजित की बल्कि कुछ छात्रों ने उमर खालिद और शरजील इमाम के समर्थन में नारे भी लगाए।
पुलिस मामले की जांच कर रही
जानकारी के अनुसार,जिन छात्रों के नाम सामने आए हैं, उनमें कुछ वर्तमान और कुछ पूर्व छात्र भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद मोबाइल और कैमरा फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस की टीम ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस कार्यक्रम का आयोजक कौन था। घटना के बाद अब सोशल मीडिया पर भी इस घटना को लेकर बहस छिड़ गई है। कुछ लोगों इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बता रहे हैं, जबकि कई लोग इसे कानून व्यवस्था का उल्लंघन बता रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
You may also like
पराली जलाना दण्डनीय अपराध, लग सकता है 15 हजार रुपए तक जुर्माना
सभी सनातन धर्मियों को आसुरी शक्तियों से लड़ने के लिए एकजुट होना होगा : रामभद्राचार्य
नेपाल में सुशीला कार्की सरकार के गठन और संसद विघटन के खिलाफ 10 याचिका दायर, सुनवाई की तारीख आज होगी तय
साइबर अपराध जागरुकता, महिला सुरक्षा पर जोर
रांची में शुरू हुआ भुंगरू एक्वा लाइन जल संचयन प्रोजेक्ट, गांवों में मिलेगा साफ पानी