नई दिल्ली : बिहार में मंगलवार को विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान खत्म हो गया। बिहार में दूसरे चरण में 20 जिलों के 122 निर्वाचन क्षेत्रों में वोटिंग हुई। दूसरे चरण में कुल 1,302 उम्मीदवार मैदान में थे। अब सब लोगों की नजरें 14 नवंबर पर टिक गई हैं। इस बीच जेवीसी एग्जिट पोल के नतीजों में फिर एक बार नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनते दिख रहे हैं। जेवीसी एग्जिट पोल सर्वे में एनडीए को 135 से 150 सीट मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है। वहीं, महागठबंधन को 88-103 सीटें मिलने का दावा किया गया है। ऐसे में एग्जिट पोल के अनुसार बिहार में फिर एक बार नीतीशे कुमार की सरकार बनती दिख रही है।
जेवीसी के एग्जिट पोल सर्वे में NDA को 43.5%-46.5% वोट मिलने का अनुमान जताया गया है। दूसरी तरफ, महागठबंधन को 40.5%-43% वोट मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है। सर्वे के अनुसार एनडीए और महागठबंधन के बीच वोट शेयर में करीब 3.5% का ही अंतर है जबकी सीटों में यह अंतर निर्णायक साबित होता दिख रहा है। बिहार चुनाव में पहली बार उतरने वाली जनसुराज पार्टी (JSP) बढ़िया प्रदर्शन करती दिख रही है। प्रशांत किशोर के नेतृत्व में जनसुराज पार्टी को 6%-7% वोट मिलने का अनुमान जताया गया है। वहीं, जेवीसी एग्जिट पोल के अनुसार अन्य के खाते में 6.5%-7% वोट आ सकते हैं।
जेवीसी एग्जिट पोल सर्वे में किसको कितनी सीट
पहले चरण में 121 सीटों पर रिकॉर्ड वोटिंग
बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी। वहीं, पहले चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार के कई मंत्रियों की चुनावी किस्मत का फैसला ईवीएम में सील हो गया था। पहले चरण में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव और बीजेपी उम्मीदवार एवं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत नीतीश सरकार के 14 मंत्री भी शामिल थे।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) विनोद सिंह गुंजियाल के अनुसार3 .75 करोड़ मतदाताओं में करीब 64.46 प्रतिशत मतदान किया था, जो कि अभी तक का सर्वाधिक मतदान प्रतिशत रहा।
किसको कितना वोट प्रतिशत
जेवीसी के एग्जिट पोल सर्वे में NDA को 43.5%-46.5% वोट मिलने का अनुमान जताया गया है। दूसरी तरफ, महागठबंधन को 40.5%-43% वोट मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है। सर्वे के अनुसार एनडीए और महागठबंधन के बीच वोट शेयर में करीब 3.5% का ही अंतर है जबकी सीटों में यह अंतर निर्णायक साबित होता दिख रहा है। बिहार चुनाव में पहली बार उतरने वाली जनसुराज पार्टी (JSP) बढ़िया प्रदर्शन करती दिख रही है। प्रशांत किशोर के नेतृत्व में जनसुराज पार्टी को 6%-7% वोट मिलने का अनुमान जताया गया है। वहीं, जेवीसी एग्जिट पोल के अनुसार अन्य के खाते में 6.5%-7% वोट आ सकते हैं।
जेवीसी एग्जिट पोल सर्वे में किसको कितनी सीट
पहले चरण में 121 सीटों पर रिकॉर्ड वोटिंग
बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी। वहीं, पहले चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार के कई मंत्रियों की चुनावी किस्मत का फैसला ईवीएम में सील हो गया था। पहले चरण में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव और बीजेपी उम्मीदवार एवं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत नीतीश सरकार के 14 मंत्री भी शामिल थे।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) विनोद सिंह गुंजियाल के अनुसार3 .75 करोड़ मतदाताओं में करीब 64.46 प्रतिशत मतदान किया था, जो कि अभी तक का सर्वाधिक मतदान प्रतिशत रहा।
You may also like

प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने दिनदहाड़े युवती की बेरहमी से की हत्या

हैवानियत की हद! बॉयफ्रेंड की दरिंदगी: कपड़े उतरवाए, वीडियो कॉल पर ब्लैकमेल किया; तंग आकर युवती ने खुद को जलाया!

बिहार में अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, 68.79 रहा मतदान प्रतिशत

बिहार चुनाव में वोट के अधिकार के साथ छेड़छाड़? सुप्रिया श्रीनेत ने एग्जिट पोल पर तोड़ी चुप्पी, जानिए

जांजगीर-चांपा पुलिस हाई अलर्ट पर, दिल्ली बम धमाके के बाद जिले में सघन जांच अभियान जारी




