पंचकूला: पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा और उनकी पत्नी और पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना, उनकी बहू और बेटी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। यह केस उनके बेटे अकील की मौत के पांच दिन बाद हुआ है। यह केस पांच दिनों तक चर्चा का विषय नहीं था। अकील की मौत को आत्महत्या बताया गया। हालांकि जब उसके मोबाइल फोन की जांच हुई तो यह घटना चर्चित हो गई। वीडियो में अकील ने अपने पिता, मां, पत्नी और बहन पर आरोप लगाया था कि वे उसे मार डालेंगे। अकील का यह वीडियो लगभग 17 मिनट का है, इसमें उसने अपने परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
अकील ने एक वीडियो में आरोप लगाया है कि उसके पिता और उसकी पत्नी के बीच संबंध थे और उसे जान का खतरा है। डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने कहा कि मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहन और वैज्ञानिक जांच करने के लिए एक एसीपी रैंक के अधिकारी की देखरेख में एक एसआईटी का गठन किया गया है।
अकील ने वीडियो में क्या कहा'मैं आज 27 अगस्त 2025 को यह वीडियो बना रहा हूं, ताकि मेरे पास डॉक्यूमेंट हो जाए। मैंने अपने डैड और वाइफ का अफेयर पकड़ा है। काफी टाइम हो गया, लगभग 2 साल। यह काफी पहले हो जाना चाहिए था। शादी के तुरंत बाद 2018 में। मैंने उन्हें पकड़ लिया था, बाथरूम... अपने रूम के ड्रेसिंग रूम में। फिर वह भाग गए थे सीढ़ियों से नीचे। मुझे डिटेन करवाया था। मेंटल ट्ऱॉमा में हूं। बहुत स्ट्रेस हूं। लगता है, कब क्या हो जाएगा।'
बहन पर लगाए गंभीर आरोप'मुझे फर्जी केस में फंसाने की साजिश हुई। मैंने खुद मेरी मां और बहन को पिता के साथ साजिश करते हुए सुना कि इसका कुछ इंतजाम करो। उन्होंने जो-जो आइडिया रखे, मैं बता नहीं सकता। बस उनका बस नहीं चल रहा है। पंचकुला पुलसि उनके अंडर नहीं है इसलिए उनके कहने पर नहीं चल रही। वह कहते हैं कि सरकार आएगी तो मुझे जेल भिजवा देंगे। 2012 में मैं सोनीपत से लॉ कर रहा था। तब मेरी बहन किसी के साथ भाग गई थी।' बहन पर वैश्यावृति का आरोप लगाते हुए अकील ने कहा कि उसके पास रुपये कहां से आते थे?
'पत्नी ने पहली बार को नहीं बनाए संबंध''मेरे डैड और वाइफ का अफेयर कहां से कब शुरू हुआ मुझे नहीं पता। लेकिन अब मैं जब सोचता हूं तो लगता है कि दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे। जब मेरी शादी हुई तो पहली रात को उसने मुझे हाथ नहीं लगाया। उसके अगले दिन सुबह मैंने उससे पूछा कि नहा लिया तो उसने मुझे टॉन्ट किया कि मेरे साथ नहाना था क्या? हम लोगों को लड़ाई हुई। मैं उसके घरवालों से नहीं मिला।'
'डैड और वाइफ के संबंध के बारे में सोचकर पागल हो जाता हूं''मैं सोचता हूं तो पागल हो जाता हूं। इसकी शादी मुझसे नहीं, मेरे बाप से हुई है। मुझे जबरन रिहेबिलेशन सेंटर भेज दिया गया। कहते थे मेरी दिमागी हालत ठीक नहीं। अगर दिमागी हालत ठीक नहीं थी तो किसी मानसिक रोग विशेषज्ञ को दिखाते। कोई डॉक्टर को कभी नहीं दिखाया, बस रीहेबिलेशन सेंटर भेज दिया। वहां मेरी काउंसलिंग की गई। मुझे बार-बार कहा गया कि मन की बात शेयर करो। दिल-दिमाग में जो चल रहा है, शेयर करो। मैंने उन्हें अपने डैड और वाइफ के अफेयर के बारे में बता दिया। मेरे परिवारवालों तक यह बात पहुंची तो उन्होंने तुरंत मुझे वहां से निकाल लिया। उसके बाद मेरे गैंगस्टर्स से तालुकात बताकर पुलिस से उठवा दिया गया।'
'जब पुलिस ने मुझे उठाया तो वह (डैड) हंस रहा था। मेरी बहन सारे रुपये लूटना चाहती है। मुझे मारते हैं। गालियां देते हैं। मुझे डराया कि अगर कुछ स्टेप लिया तो तेरे ऊपर रेप केस करा देंगे। तेरे ऊपर बहन का रेप करने का और मां का रेप करने का आरोप लगाएंगे। इनका प्लान चुनाव के बाद मेरे साथ एक्शन लेने का है। धमकी देते हैं कि मरवा देंगे। कुछ नहीं होगा। मैं डरा हुआ हूं। मैं अकेला हूं, ये तीन हैं। मैं कॉन्डम यूज करता था। वह प्रेग्नेंट कैसे हुई? मैंने अपनी पत्नी से पूछा था।'
'इन लोगों ने मुझे मारने की कोशिश की। एक बार मरेलकोटला में मेरा सिर दर्द हो रहा था। तबीयत खराब हो गई। मुझे लगा बीपी इश्यू है। मैं पास के अस्पताल गया और ब्लड प्रेशर की दवा लेकर आया। अब मुझे लगता है कि मेरे साथ कुछ करने की कोशिश की गई थी। मैं इस लड़की से शादी नहीं करना चाहता था क्योंकि मुझे पॉजिटिव वाइव्स नहीं लग रही थीं लेकिन वह मेरे पैर में गिर गई। रोने लगी, तब मैंने शादी की थी... मेरे पिता ने मेरी वाइफ से संबंधों को लेकर यहां तक कहा कि तू'
मुस्तफा ने क्या कहामुस्तफा ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा, 'मैं एफआईआर दर्ज होने और एसआईटी गठित होने का स्वागत करता हूं। पुलिस को यह पहला कदम उठाना चाहिए। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। पुलिस द्वारा किए गए पोस्टमॉर्टम के आधार पर कहा गया है कि मौत ड्रग ओवरडोज के कारण हुई। मुझे भी यही संदेह है। वह लंबे समय से इसका (ड्रग्स का) सेवन कर रहा था और कई बातें कहता था। इसमें कोई संदेह नहीं है कि उसने वीडियो में ये बातें ड्रग्स के प्रभाव में कही हैं।'
अकील 16 अक्टूबर को अपने पंचकूला स्थित घर के कमरे में मृत पाया गया था। परिवार को किसी भी तरह की गड़बड़ी का संदेह नहीं था और उनका मानना था कि यह नशीली दवाओं के ओवरडोज़ से हुई मौत थी। मामले ने तब नया मोड़ ले लिया जब मृतक द्वारा अपनी मृत्यु से पहले कथित तौर पर सोशल मीडिया पर पोस्ट और वीडियो सामने आए, जिनमें उसके परिवार के सदस्यों पर चौंकाने वाले आरोप लगाए गए थे और दावा किया गया था कि उसे अपनी जान का खतरा है।
अकील ने एक वीडियो में आरोप लगाया है कि उसके पिता और उसकी पत्नी के बीच संबंध थे और उसे जान का खतरा है। डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने कहा कि मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहन और वैज्ञानिक जांच करने के लिए एक एसीपी रैंक के अधिकारी की देखरेख में एक एसआईटी का गठन किया गया है।
अकील ने वीडियो में क्या कहा'मैं आज 27 अगस्त 2025 को यह वीडियो बना रहा हूं, ताकि मेरे पास डॉक्यूमेंट हो जाए। मैंने अपने डैड और वाइफ का अफेयर पकड़ा है। काफी टाइम हो गया, लगभग 2 साल। यह काफी पहले हो जाना चाहिए था। शादी के तुरंत बाद 2018 में। मैंने उन्हें पकड़ लिया था, बाथरूम... अपने रूम के ड्रेसिंग रूम में। फिर वह भाग गए थे सीढ़ियों से नीचे। मुझे डिटेन करवाया था। मेंटल ट्ऱॉमा में हूं। बहुत स्ट्रेस हूं। लगता है, कब क्या हो जाएगा।'
बहन पर लगाए गंभीर आरोप'मुझे फर्जी केस में फंसाने की साजिश हुई। मैंने खुद मेरी मां और बहन को पिता के साथ साजिश करते हुए सुना कि इसका कुछ इंतजाम करो। उन्होंने जो-जो आइडिया रखे, मैं बता नहीं सकता। बस उनका बस नहीं चल रहा है। पंचकुला पुलसि उनके अंडर नहीं है इसलिए उनके कहने पर नहीं चल रही। वह कहते हैं कि सरकार आएगी तो मुझे जेल भिजवा देंगे। 2012 में मैं सोनीपत से लॉ कर रहा था। तब मेरी बहन किसी के साथ भाग गई थी।' बहन पर वैश्यावृति का आरोप लगाते हुए अकील ने कहा कि उसके पास रुपये कहां से आते थे?
'पत्नी ने पहली बार को नहीं बनाए संबंध''मेरे डैड और वाइफ का अफेयर कहां से कब शुरू हुआ मुझे नहीं पता। लेकिन अब मैं जब सोचता हूं तो लगता है कि दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे। जब मेरी शादी हुई तो पहली रात को उसने मुझे हाथ नहीं लगाया। उसके अगले दिन सुबह मैंने उससे पूछा कि नहा लिया तो उसने मुझे टॉन्ट किया कि मेरे साथ नहाना था क्या? हम लोगों को लड़ाई हुई। मैं उसके घरवालों से नहीं मिला।'
'डैड और वाइफ के संबंध के बारे में सोचकर पागल हो जाता हूं''मैं सोचता हूं तो पागल हो जाता हूं। इसकी शादी मुझसे नहीं, मेरे बाप से हुई है। मुझे जबरन रिहेबिलेशन सेंटर भेज दिया गया। कहते थे मेरी दिमागी हालत ठीक नहीं। अगर दिमागी हालत ठीक नहीं थी तो किसी मानसिक रोग विशेषज्ञ को दिखाते। कोई डॉक्टर को कभी नहीं दिखाया, बस रीहेबिलेशन सेंटर भेज दिया। वहां मेरी काउंसलिंग की गई। मुझे बार-बार कहा गया कि मन की बात शेयर करो। दिल-दिमाग में जो चल रहा है, शेयर करो। मैंने उन्हें अपने डैड और वाइफ के अफेयर के बारे में बता दिया। मेरे परिवारवालों तक यह बात पहुंची तो उन्होंने तुरंत मुझे वहां से निकाल लिया। उसके बाद मेरे गैंगस्टर्स से तालुकात बताकर पुलिस से उठवा दिया गया।'
'जब पुलिस ने मुझे उठाया तो वह (डैड) हंस रहा था। मेरी बहन सारे रुपये लूटना चाहती है। मुझे मारते हैं। गालियां देते हैं। मुझे डराया कि अगर कुछ स्टेप लिया तो तेरे ऊपर रेप केस करा देंगे। तेरे ऊपर बहन का रेप करने का और मां का रेप करने का आरोप लगाएंगे। इनका प्लान चुनाव के बाद मेरे साथ एक्शन लेने का है। धमकी देते हैं कि मरवा देंगे। कुछ नहीं होगा। मैं डरा हुआ हूं। मैं अकेला हूं, ये तीन हैं। मैं कॉन्डम यूज करता था। वह प्रेग्नेंट कैसे हुई? मैंने अपनी पत्नी से पूछा था।'
'इन लोगों ने मुझे मारने की कोशिश की। एक बार मरेलकोटला में मेरा सिर दर्द हो रहा था। तबीयत खराब हो गई। मुझे लगा बीपी इश्यू है। मैं पास के अस्पताल गया और ब्लड प्रेशर की दवा लेकर आया। अब मुझे लगता है कि मेरे साथ कुछ करने की कोशिश की गई थी। मैं इस लड़की से शादी नहीं करना चाहता था क्योंकि मुझे पॉजिटिव वाइव्स नहीं लग रही थीं लेकिन वह मेरे पैर में गिर गई। रोने लगी, तब मैंने शादी की थी... मेरे पिता ने मेरी वाइफ से संबंधों को लेकर यहां तक कहा कि तू'
मुस्तफा ने क्या कहामुस्तफा ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा, 'मैं एफआईआर दर्ज होने और एसआईटी गठित होने का स्वागत करता हूं। पुलिस को यह पहला कदम उठाना चाहिए। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। पुलिस द्वारा किए गए पोस्टमॉर्टम के आधार पर कहा गया है कि मौत ड्रग ओवरडोज के कारण हुई। मुझे भी यही संदेह है। वह लंबे समय से इसका (ड्रग्स का) सेवन कर रहा था और कई बातें कहता था। इसमें कोई संदेह नहीं है कि उसने वीडियो में ये बातें ड्रग्स के प्रभाव में कही हैं।'
अकील 16 अक्टूबर को अपने पंचकूला स्थित घर के कमरे में मृत पाया गया था। परिवार को किसी भी तरह की गड़बड़ी का संदेह नहीं था और उनका मानना था कि यह नशीली दवाओं के ओवरडोज़ से हुई मौत थी। मामले ने तब नया मोड़ ले लिया जब मृतक द्वारा अपनी मृत्यु से पहले कथित तौर पर सोशल मीडिया पर पोस्ट और वीडियो सामने आए, जिनमें उसके परिवार के सदस्यों पर चौंकाने वाले आरोप लगाए गए थे और दावा किया गया था कि उसे अपनी जान का खतरा है।
You may also like
वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ते जा रही ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम, इंग्लैंड को चुटकियों में रौंदा
मेरठ में बस रोकवाया, बीच सड़क पर शराबी युवक लगाने लगा ठुमके... ट्रैफिक जाम, घटना का वीडियो वायरल
नवाज शरीफ की सीएम बेटी ने कराई पाकिस्तान की 'इंटरनेशनल बेइज्जती', इंपीरियल कॉलेज लंदन के कैंपस पर दावे से फजीहत
6जी की छलांग लगाएगा भारत, ब्रिटेन के साथ कनेक्टिविटी और इनोवेशन सेंटर शुरू करने के लिए मिलाया हाथ
झारखंड की जनता लालू प्रसाद यादव के कथन को भूली नहीं है : केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ