Next Story
Newszop

'Apple वाले डरे हुए हैं...,' लड़कों ने बना डाली गजब 'चुनौटी', देसी टेक्नोलॉजिया ने इंस्टाग्राम पर कदर काट दिया

Send Push
तंबाकू खाना सेहत के लिए हानिकारक है, लेकिन फिर भी लोग इसका सेवन करते हैं। अब जब बाजार में यह बिक रहा है, तो लोग इसे पैसे देकर खरीद भी रहे हैं। गांव-देहात में तंबाकू खाने और रखने का भी एक तरीका होता है। आमतौर पर तंबाकू चुनौटी में रखा जाता है, जिसमें एक तरफ चूना होता है और दूसरी तरफ तंबाकू।

'पंचायत' सीरीज में विनोद ने भी बताया था कि वह स्टील की जगह प्लास्टिक की चुनौटी क्यों इस्तेमाल करता है। लेकिन इन दोनों से अलग, एक व्यक्ति ने ऐसी चुनौटी दुनिया को दिखा दी कि उसका वीडियो इंटरनेट पर छा गया। और हां, यूजर बोल रहे हैं- Apple वाले डरे हुए है! जबकि कुछ इसे भयंकर टेक्नोलॉजिया बता रहे हैं।
हर चीज में जुगाड़ू हैं भारतीय!​
​यह वीडियो तालाब किनारे फिल्माया गया है। सबसे पहले कैमरा हथेली पर रखे तंबाकू पर फोकस करता है। इसके बाद कैमरामैन एक सफेद रंग का ‘ब्लूटूथ एयरपोड्स केस’ दिखाता है। हैरानी तब होती है जब पता चलता है कि उस केस में हेडफोन नहीं, बल्कि तंबाकू और चूना रखा हुआ है! लोगों की तसल्ली के लिए शख्स खुद एयरपोड्स के उस छोटे-छोटे हिस्से से तंबाकू निकालकर भी दिखाता है। बस फिर क्या था- यही देसी जुगाड़ लोगों को इतना हटकर और मजेदार लगा कि वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। कमेंट सेक्शन में लोग दिल खोलकर अपनी बातें लिखने लगे!
'एप्पल वाले डरे हुए हैं...' image

यह वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल @its_your_habib_hk से 12 मई को पोस्ट किया गया था, जो अब सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छा चुका है। हालांकि, इस पोस्ट को अब तक 26.1 मिलियन, यानी 2 करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, 7 लाख से ज्यादा लाइक्स यूजर्स ने इसे लाइक व 2.3 हजार ने कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा - एप्पल वाले डरे हुए हैं। दूसरे ने कहा- भाई तुम एलन मस्क से मिलो। वहीं एक अन्य ने कमेंट किया- एयरपोड्स समाज में डर का माहौल है। जबकि कुछ ने इसे घातक और क्रिएटिव बताया। वैसे इस जुगाड़ या टेक्नोलॉजिया को देख आप क्या कहेंगे? कमेंट में बताइए।

Loving Newspoint? Download the app now