Next Story
Newszop

Train Viral News: ट्रेन में लेटी थी महिला, अचानक महसूस हुआ हाथ, इंटरनेट पर शेयर की तस्वीर तो यूजर बोले - तोड़ देने चाहिए थे हाथ!

Send Push
जहां एक तरफ महिला सुरक्षा को लेकर कई दावे किए जाते हैं, वहीं दूसरी तरफ आए दिन कोई न कोई महिला अपने साथ हुई छेड़खानी की कहानी सोशल मीडिया पर साझा करती है। अब बात सिर्फ पब्लिक प्लेस तक सीमित नहीं रही, बल्कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करतीं।

कभी मुंबई की लोकल ट्रेन में एक शख्स 19 साल की लड़की को अश्लील बातें कहकर भाग जाता है, तो कभी दिल्ली मेट्रो में भीड़ का फायदा उठाकर कोई व्यक्ति किसी महिला के साथ गंदी हरकत कर देता है। दिनदहाड़े महिलाओं के साथ होती ये शर्मनाक घटनाएं महिला सुरक्षा को लेकर किए जा रहे दावों पर रोज सवाल खड़े करती हैं कि आखिर ऐसे मनचलों से महिलाओं को कैसे बचाया जाए? हाल ही में ऐसी ही एक घटना इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स ट्रेन के अपर बर्थ पर बैठी महिला के साथ अभद्र हरकत करते हुए नजर आता है।
ट्रेन में महिला के हुई ऐसी हरकत image

एक महिला ने अपने साथ हुई इस घटना को लेकर रेडिट पर एक पोस्ट शेयर किया है। वो बताती हैं कि वो ट्रेन की अपर बर्थ पर सफर कर रही थीं। सफर लंबा होने के कारण वो आराम कर रही थीं। तभी उसे एक अजनबी का हाथ महसूस हुआ।

जब उसने उठकर देखा तो पाया कि नीचे बैठा एक यात्री सीट के अंदर की ओर से हाथ बढ़ाकर महिला की सीट को पकड़े बैठा था। वो व्यक्ति ऐसा दिखा रहा था जैसे उसने सहारा लिया हो, लेकिन असल में वह महिला को गलत तरीके से छूने की कोशिश कर रहा था।


देखें वायरल पोस्ट​महिला तुरंत सतर्क हो गईं और उसकी इस हरकत को कैमरे में कैद कर लिया। इसके बाद उसने उस व्यक्ति को हाथ हटाने के लिए कहा। महिला की मदद के लिए वहीं सफर कर रहे एक अन्य यात्री ने भी आवाज उठाई। तब जाकर वो आदमी हाथ हटाता है और महिला से माफी मांगता है।
This is totally insane

by u/Dapper-Kangaroo6334 in indianrailways


'उसकी उंगलियां तोड़ देनी चाहिए थीं' image

ये रेडिट पोस्ट इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। इसके बाद कई यूजर्स ने इस घटना को लेकर चिंता जाहिर की और महिला को कई मजेदार लेकिन तीखे सुझाव भी दिए। एक यूज़र ने लिखा, 'आपको उसके हाथ पर हथौड़ा मार देना चाहिए था।' दूसरे ने कहा, 'उसकी उंगलियां तोड़ देनी चाहिए थीं।' तीसरे ने लिखा, 'मारने की जरूरत भी नहीं, बस उस पर थूक देना चाहिए था।'

Loving Newspoint? Download the app now