कभी मुंबई की लोकल ट्रेन में एक शख्स 19 साल की लड़की को अश्लील बातें कहकर भाग जाता है, तो कभी दिल्ली मेट्रो में भीड़ का फायदा उठाकर कोई व्यक्ति किसी महिला के साथ गंदी हरकत कर देता है। दिनदहाड़े महिलाओं के साथ होती ये शर्मनाक घटनाएं महिला सुरक्षा को लेकर किए जा रहे दावों पर रोज सवाल खड़े करती हैं कि आखिर ऐसे मनचलों से महिलाओं को कैसे बचाया जाए? हाल ही में ऐसी ही एक घटना इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स ट्रेन के अपर बर्थ पर बैठी महिला के साथ अभद्र हरकत करते हुए नजर आता है।
ट्रेन में महिला के हुई ऐसी हरकत

एक महिला ने अपने साथ हुई इस घटना को लेकर रेडिट पर एक पोस्ट शेयर किया है। वो बताती हैं कि वो ट्रेन की अपर बर्थ पर सफर कर रही थीं। सफर लंबा होने के कारण वो आराम कर रही थीं। तभी उसे एक अजनबी का हाथ महसूस हुआ।
जब उसने उठकर देखा तो पाया कि नीचे बैठा एक यात्री सीट के अंदर की ओर से हाथ बढ़ाकर महिला की सीट को पकड़े बैठा था। वो व्यक्ति ऐसा दिखा रहा था जैसे उसने सहारा लिया हो, लेकिन असल में वह महिला को गलत तरीके से छूने की कोशिश कर रहा था।
देखें वायरल पोस्टमहिला तुरंत सतर्क हो गईं और उसकी इस हरकत को कैमरे में कैद कर लिया। इसके बाद उसने उस व्यक्ति को हाथ हटाने के लिए कहा। महिला की मदद के लिए वहीं सफर कर रहे एक अन्य यात्री ने भी आवाज उठाई। तब जाकर वो आदमी हाथ हटाता है और महिला से माफी मांगता है।
This is totally insane
'उसकी उंगलियां तोड़ देनी चाहिए थीं'
ये रेडिट पोस्ट इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। इसके बाद कई यूजर्स ने इस घटना को लेकर चिंता जाहिर की और महिला को कई मजेदार लेकिन तीखे सुझाव भी दिए। एक यूज़र ने लिखा, 'आपको उसके हाथ पर हथौड़ा मार देना चाहिए था।' दूसरे ने कहा, 'उसकी उंगलियां तोड़ देनी चाहिए थीं।' तीसरे ने लिखा, 'मारने की जरूरत भी नहीं, बस उस पर थूक देना चाहिए था।'
You may also like
इंदौर का राजवाड़ा बनेगा ऐतिहासिक निर्णयों का साक्षी, आज होगी मंत्रि-परिषद की बैठक
अभिषेक शर्मा ने तोड़ा सूर्यकुमार यादव का गजब रिकॉर्ड, IPL में ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने
अजमेर में अग्निकांड के बाद प्रशासन ने किया होटलों का सर्वे, जल्द जारी होगी सुरक्षित होटलों की आधिकारिक लिस्ट
तुर्किए को पाकिस्तान प्रेम पड़ेगा भारी... तगड़ी चोट देने की तैयारी, भारत ने बनाया ये प्लान
पहली बार स्वर्ण मंदिर में तैनात होगी एयर डिफेंस गन, दुश्मन के हर हवाई हमले को किया जाएगा नाकाम