हाल ही में पुणे- बेंगलुरु हाईवे पर एक ऐसी ही बड़ी सड़क दुर्घटना होते- होते टल गई। एक टेम्पो की लापरवाही के चलते कार में बैठे चार लोगों की जान खतरे में पड़ गई।
पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर हादसा

पुणे बेंगलुरु हाईवे पर सफर कर रहे परिवार के साथ एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जो एक बड़े हादसे में बदलते-बदलते रह गई। कोल्हापुर के कनेरीवाड़ी फाटा के पास एक टेम्पो अचानक ब्रेक लगाकर रुक गया। टेम्पो पर लोहे की लंबी छड़ें लदी हुई थीं, जिसे बांधा भी नहीं गया था।
जैसे ही टेम्पो रूका, पीछे से आ रही कार ने ब्रेक मारी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। छड़ें तेजी से आगे खिसकते हुए कार की विंडस्क्रीन को तोड़ती हुई अंदर घुस गईं। कार में दो पुरुष और दो महिलाएं बैठी थीं।
देखें हादसे का वीडियोलोहे की छड़ें ड्राइवर और उसके पास बैठे यात्री से महज कुछ इंच की दूरी पर रुक गईं। ये पूरा हादसा एक वीडियो में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर किसी की भी रूह कांप सकती है।
जानकारी के मुताबिक सभी लोग सुरक्षित हैं और किसी को खरोंच तक नहीं आई। हालांकि कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया।पुणे-बेंगलुरु एक्सप्रेसवे पर एक परिवार की जान बाल-बाल बच गई.पुणे-बेंगलुरु एक्सप्रेसवे कणेरीवाड़ी फाटा पर एक परिवार हाईवे क्रास कर रहे थे, इसी दौरान आ रहे लोडर से अचानक लोहे की राड की गिरकर कार में सीधा जा घुसी. हालांकि इस घटना में परिवार पूरी तरह से सुरक्षित है. pic.twitter.com/AMuodS0oqb
— tarun yadav / तरुण यादव (@CameramanTarun) April 23, 2025
लोगों ने इसे बताया बेहद खतरनाक
इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक हादसे के बाद दोनों पक्षों के बीच मौके पर ही समझौता हो गया और पुलिस स्टेशन में कोई केस दर्ज नहीं किया गया।
ये घटना एक बार फिर याद दिलाती है कि सड़क पर लोडिंग सुरक्षा नियमों की अनदेखी कितनी खतरनाक साबित हो सकती है। लोगों ने भी सोशल मीडिया पर टेम्पो ड्राइवर की लापरवाही को लेकर फटकार लगाई। एक यूजर ने कहा, 'इन छोटे टेम्पो में भारी सामान नहीं लोड करना चाहिए। ये दूसरे यात्रीयों के लिए बहुत खतरनाक है।'
You may also like
Rajasthan: हनुमान बेनीवाल के प्रदशर्न को लेकर किरोड़ी उतरे उनके....कहा एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर जान चुका हूं सरकार की मंशा
पुष्पा के निर्माताओं से एक्शन फिल्म पाने के लिए आमिर का प्रयास
दूसरे चार्जर से स्मार्टफोन चार्ज करना क्यों है खतरनाक? जानें वो वजहें जो आपको हैरान कर देंगी ⤙
जूनियर एनटीआर की फिल्म में आइटम सॉन्ग करेंगी श्रुति हासन
ट्रंप ने भारत-पाक सीमा तनाव पर कहा, “दोनों देश सुलझा लेंगे”