Next Story
Newszop

Viral Video:नहीं-नहीं चिल्लाकर रोती रही बेटी, फिर भी पापा ने जबरदस्ती करा दिए मासूम के बाल हाईलाइट, वीडियो देख भड़के लोग

Send Push
Ladki Ka Video: आजकल बालों को हाईलाइट कराने का ट्रेंड इतना बढ़ गया है कि हर उम्र के लोग इसे अपनाते नजर आ रहे हैं। लोग अपने बालों को ब्लीच करवाकर सुनहरे रंग में हाईलाइट करवाते हैं ताकि उनका लुक स्टाइलिश और रिफ्रेशिंग लगे। लेकिन हद तो तब हो जाती है जब कुछ माता-पिता अपने छोटे बच्चों के भी बाल जबरदस्ती हाईलाइट करवा देते हैं।

ब्लीच बच्चों के बालों को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ उनकी त्वचा को भी हार्म कर सकता है। लेकिन कुछ पेरेंट्स इसके साइड इफेक्ट्स को जाने बिना बच्चों के भी बाल रंगवा देते हैं। हाल ही में एक सैलून का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी बच्ची के बालों को जबरन हाईलाइट किया जा रहा है।
बच्ची के बालों को जबरन किया हाईलाइट image

महाराष्ट्र के ठाणे के एक सैलून में एक छोटी बच्ची के बालों में हाईलाइट करते हुए उसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बच्ची डरी और रोती हुई नजर आ रही है, जबकि उसके पिता उसके पास खड़े होकर ये सब देख रहे हैं।

ये वीडियो ठाणे के एक हेयर सैलून ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। वीडियो में बच्ची सैलून की कुर्सी पर बैठी है और एक स्टाफ मेंबर उसके बालों को कलर कर रहा है। बच्ची बार-बार ‘नहीं’ कहती है और रोती है, लेकिन फिर भी सैलून कर्मचारी बालों को हाईलाइट करते रहते हैं। उसके पिता पास में खड़े होकर मुस्कुरा रहे होते हैं।


देखें वायरल वीडियो​बच्ची के बालों को सुनहरे रंग में रंगा गया है। वीडियो के अंत में वो शांत हो जाती है, लेकिन खुश नहीं दिखती। इस वीडियो को @bilals_hair_beauty_studio नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया था, जिसे अब तक 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इस पर लोगों के गुस्से भरे कमेंट्स आ रहे हैं।

'क्या माता-पिता अपना होश खो बैठे हैं?' image

लोगों ने बच्ची की हालत पर चिंता जताई है और पूछा है कि क्या छोटे बच्चों के साथ ऐसा करना सही है। एक यूजर ने लिखा, 'माता-पिता अपना होश खो बैठे हैं।' किसी ने कहा, ये बहुत गलत है।'

कई लोगों ने ये भी पूछा कि क्या इतनी छोटी बच्ची को बाल रंगवाने की जरूरत है? एक ने लिखा, 'शायद अब वो लड़की सुंदर दिख रही होगी, लेकिन क्या वो अंदर से खुश है?' एक और यूजर ने लिखा, 'ब्लीच से बच्ची को नुकसान पहुंच सकता है। इस उम्र में ये सब कराना ठीक नहां होता है।'

Loving Newspoint? Download the app now