Next Story
Newszop

Bengaluru Waterlogging Video: बेंगलुरु में पानी से भरी सड़क पर बस ड्राइवर ने की ऐसी Deadly ड्राइविंग, तेज लहरों से भराभर गिरे स्कूटी सवार

Send Push
Bengaluru Heavy Rain Accident Video: बेंगलुरु में लगातार हो रही तेज बारिश ने शहर में हाहाकार मचा रखा है। कई इलाकों में पानी भर गया है। सड़कों पर भी पानी भरने के चलते ट्रैफिक जाम है और कई जगहों पर बिजली भी चली गई है। शहर में रविवार और सोमवार की रात को इस साल की सबसे भारी बारिश हुई, जिससे शहर में काफी परेशानी खड़ी हो गई है।



सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें बारिश के चलते हुए नुकसान और लोगों की दिक्कतों को देखा जा सकता है। सड़के पानी में इस कदर डूब चुकी हैं कि गाड़ियों का रोड़ पर उतरना मुश्किल हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी लोगों के घुटनों तक भर रखा है, जिसके चलते वो बाइक से उतर कर रोड़ पार कर रहे हैं।
बारिश में डूबा बेंगलुरुइस बीच एक वायरल वीडियो में देखा गया कि एक BMTC बस तेज पानी में चल रही थी, जिससे पानी की बड़ी लहरें उठ रही होती है। ऐसे में वहां से गुजर रहे स्कूटी पर सवार 3 लोग गिर पड़ते हैं। स्कूटी बहते पानी में अपना बैलेंस खो बैठता है। ये वीडियो @comment_box_is_yours नाम के इंस्टाग्राम पेज ने शेयर किया है। जिस पर 7 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो बेंगलुरु का है। 

पानी भरने की कई तस्वीरें वायरल​एक ट्विटर यूजर ने भी बेंगलुरु में अपने घर के बाहर की तस्वीरें शेयर कीं जो 45 मिनट के अंतर से ली गई थीं। इसमें उसके घर का चबूतरा पूरी तरह से डूब चुका है। कैप्शन में उसने लिखा, 'बेंगलुरु का हाल देखिए- सबसे ज्यादा टैक्स, सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार और ऐसा शानदार बुनियादी ढांचा। तालियां बजाइए!'
'शहर में येलो अलर्ट जारी' image

इस घटना ने लोगों में गुस्सा भर दिया और वो बेंगलुरु की खराब जल निकासी व्यवस्था पर सवाल उठने लगे। एक यूजर ने लिखा, 'इतना टैक्स देने के बाद भी यह हाल है?' दूसरे ने कहा, 'BMTC अपने ड्राइवरों को सावधानी से गाड़ी चलाने की ट्रेनिंग दे।'

आपको बता दें कि मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में बारिश की चेतावनी दी है और बेंगलुरु समेत कर्नाटक के 22 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

Loving Newspoint? Download the app now