Next Story
Newszop

बाइकर स्टंट कर रहा था, संतुलन बिगड़ा और अंत ऐसा हुआ कि वीडियो देख लोग बोले- गोली श्याम को मारी लगी घनश्याम को!

Send Push
‘मौत को छूकर टक से वापस आने’ वाला डायलॉग तो आपने कई बार सुना होगा, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में जो कैप्चर हुआ है, उसे देखकर लोग कह रहे हैं- गोली मारी श्याम को, लगी घनश्याम को…। दरअसल, यह वीडियो एक बाइकर के स्टंट का है। शख्स फुल स्वैग में चलती मोटरसाइकिल की सीट पर खड़ा है। फिर वह स्टंट को और खतरनाक बनाने के चक्कर में एक पैर पर खड़ा होने लगता है। इसी कोशिश में उसका संतुलन बिगड़ जाता है। सबको लगता है कि अब तो बंदा गया!

लेकिन जनाब, वीडियो के एंड में जो ट्विस्ट आता है, उसे देखकर इंटरनेट की जनता सचमुच माथा पकड़ लेती है।
करे कोई, भरे कोई... image

यह क्लिप X हैंडल @gharkekalesh से 18 मई को पोस्ट की गई थी, जिसे खबर लिखे जाने तक 2 लाख 52 हजार से ज्यादा व्यूज और साढ़े तीन हजार लाइक्स मिल चुके हैं। इसके अलावा कई यूजर्स ने इस पर कमेंट भी किए हैं। एक शख्स ने लिखा- करे कोई, भरे कोई..., दूसरे ने कहा- वाह, क्या ट्विस्ट है! गिरना आगे वाले को चाहिए था लेकिन गिरा पीछे वाला। वहीं, एक यूजर ने लिखा - गोली मारी श्याम को, लेकिन लगी घनश्याम को। कुल मिलाकर इस वीडियो को देखकर लोगों को इसके ट्वीस्ट पर यकीन नहीं हो रहा, और बहुत से तो बोल रहे हैं कि जब किस्मत खराब हो तो ऐसा ही होता है।


कहानी में आया सबसे अजीब ट्विस्टयह वीडियो मात्र 11 सेकंड का है। सीधी सड़क पर कुछ बाइक सवार चल रहे हैं। एक बाइकर हीरो की तरह मोटरसाइकिल पर खड़ा है, बोले तो स्टंट कर रहा है। अचानक वह अपने करतब को और खतरनाक बनाने के लिए चलती बाइक पर ही एक पैर पर खड़ा होने लगता है। लेकिन ऐसा करने से उसका संतुलन बिगड़ जाता है। ​ ​ सबको लगता है कि अब तो गया... लेकिन यह हीरो किसी तरह खुद को संभाल लेता है। पीछे चल रहे युवक खतरे को भांप नहीं पाते और जमीन पर बिखर जाते हैं। यही वजह है कि वीडियो देखकर यूजर्स कह रहे हैं कि कहानी का ट्विस्ट बहुत हटकर है, बाबा!
Loving Newspoint? Download the app now