Next Story
Newszop

बच्ची ने मोटापे को लेकर चिढ़ाने वालों को दिया ऐसा जवाब, कहानी सुनकर पिघल गया ट्रोलर्स तक का दिल, वीडियो वायरल

Send Push
सोशल मीडिया पर आजकल कुछ भी पोस्ट करने से पहले सौ बार सोचना पड़ता है। चाहे पोस्ट किसी भी टॉपिक पर क्यों न हो, ट्रोलर्स के नेगेटिव कमेंट्स आ ही जाते हैं। आज के मॉडर्न जमाने में कई बच्चे भी इंटरनेट पर अपने वीडियो पोस्ट करते हैं, लेकिन ट्रोलर्स उन्हें भी नहीं बख्शते। बच्चों को लेकर भी ऐसे भद्दे कमेंट्स किए जाते हैं, जो बेहद शर्मनाक होते हैं।कुछ ऐसा ही मुंबई की रहने वाली एक लड़की के साथ हुआ। उसके वजन को लेकर ट्रोलर्स आए दिन उसके वीडियो पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करते थे। लेकिन उस बहादुर बच्ची ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो बनाकर बड़े ही प्यार से उन लोगों को जवाब दिया। बच्ची ने ट्रोलर्स को दिया जवाबइस बच्ची का नाम गुनीत कौर है जो कि एक कंटेंट क्रिएटर है और उसने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो शेयर कर अपनी कहानी सबके साथ बांटी। गुनीत ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए अपने बढ़ते वजन का कारण बताया। बच्ची ने कहा कि उसे नेफ्रोटिक सिंड्रोम नाम की एक किडनी से जुड़ी बीमारी है। इस बीमारी की वजह से उसे कई सालों तक स्टेरॉयड दवाइयां लेनी पड़ी थी, जिससे उसके शरीर में सूजन हुई और वजन बढ़ गया।गुनीत ने अपने वीडियो में कहा, 'जब मैं बहुत छोटी थी, तब मेरी नानी ने सबसे पहले बीमारी के लक्षण पहचाने। हमें तब कई अस्पतालों में जाना पड़ा, लेकिन शुरुआत में कोई सही इलाज नहीं मिल पाया।' देखें वायरल वीडियो
बच्ची ने ये भी बताया कि उसकी मां शुरू में स्टेरॉयड देने से डर रही थीं, लेकिन इलाज के लिए यह जरूरी था। इसके बाद उसने दूसरे वीडियो में अपनी बीमारी को आसान भाषा में समझाया और बताया कि यह इलाज से ठीक हो सकती है। ये दोनों वीडियो गुनीत ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट @gunit_banga से पोस्ट किए हैं। जिस पर अब तक 4 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। लोगों ने बच्ची को कहा बहादुर
गुनीत के इन वीडियो को देखकर लोग काफी भावुक हो गए। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उसका हौसला बढ़ाया और कहा कि ट्रोल करने वालों को खुद पर शर्म आनी चाहिए। एक यूजर ने लिखा, 'इंटरनेट ने एक बच्ची को इतना असहज कर दिया कि अब उसे अपनी हालत सबको समझानी पड़ रही है।' दूसरे ने कहा, 'इसे ट्रोल कर रहे हो? ये सिर्फ एक बच्ची है।' लोगों ने भर-भरकर गुनीत को प्यार और सपोर्ट दिया। बहुत से कमेंट्स में लिखा था, 'तुम्हें और ताकत मिले गुनीत।'
Loving Newspoint? Download the app now