सवाई माधोपुर: रणथंभोर नेशनल पार्क स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर विगत 16 अप्रैल को टाइगर हमले में 7 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई थी। इस मामले में अब जनाक्रोश सड़क पर आ गया है। जिला मुख्यालय के महावीर पार्क में आज सर्व समाज के लोग घटना को लेकर एकजुट हुए । इस दौरान श्रद्धांजलि सभा का आगोजन कर मृतक को श्रद्धांजली अर्पित की गई । इसके बाद सर्व समाज के आक्रोशित लोग जुलूस के रूप में महावीर पार्क से नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। वन विभाग के खिलाफ सर्व समाज के लोगों ने जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर मासूम मृतक बच्चे के परिजन भी हाथों में अस्थि कलश लेकर आंदोलन में शामिल हुए । मुआवजे की रखी गई मांगलोगों का कहना है कि मृतक के परिवार को आर्थिक मुआवजे के रूप में आज तक कुछ भी नहीं मिला। सरकार ने भले ही मुख्यमंत्री सहायता कोष से या वन विभाग से मुआवजा देने की घोषणाएं की हो लेकिन उन तक एक ढेला भी नहीं पहुंचा। उन्होंने कहा कि मृतक परिवार के आश्रितों को 50 लाख रुपए की मुआवजा राशि प्रदान की जाए तथा परिवार जनों में से एक को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए। ऐसा नहीं करने पर आंदोलन को और अधिक उग्र किया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। 24 अप्रैल तक मंदिर मार्ग बंद टाइगर की ओर से बच्चे पर हमला किए जाने की घटना के बाद यहां मंदिर मार्ग बंद है। मिली जानकारी के अनुसार प्रसिद्ध त्रिनेत्र गणेश मंदिर जाने वाला मार्ग अब 24 अप्रैल तक बंद रहेगा। यह निर्णय 16 अप्रैल को हुई हृदयविदारक घटना के मद्देनज़र लिया गया है, जब एक बाघ के हमले में 7 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई थी।
You may also like
पौड़ी गढ़वाल में वनाग्नि रोकने के लिए डीएम की अनूठी पहल
प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम टी20 मुंबई लीग सीजन 3 की मेजबानी करेगा
22 अप्रैल, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार: विश्व नेताओं की उपस्थिति में होगा विदाई समारोह
भाजपा सरकार ने बाबा साहेब से जुड़े स्थानों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित किया : चौधरी भूपेंद्र सिंह