अगली ख़बर
Newszop

ऑस्ट्रेलिया में नर्स कैसे बन सकते हैं, किस कोर्स में लेना होगा एडमिशन? यहां समझें पूरा प्रोसेस

Send Push
Nursing Career Pathways in Australia : ऑस्ट्रेलिया हायर एजुकेशन के लिए बेहतरीन देशों में से एक है, जहां पर आप ना सिर्फ इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट की पढ़ाई कर सकते हैं, बल्कि आप हेल्थकेयर से जुड़े कोर्सेज भी कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया उन स्टूडेंट्स के लिए अच्छा देश है, जो यहां नर्सिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं। नर्सिंग का करियर ऑस्ट्रेलिया में अच्छा माना जाता है, जिन्हें लाखों रुपये महीने की सैलरी भी मिलती है। भारतीय स्टूडेंट्स भी यहां की नर्सिंग यूनिवर्सिटीज में एडमिशन ले सकते हैं।
Video

हालांकि, अब यहां सवाल उठता है कि अगर किसी को ऑस्ट्रेलिया मे नर्स बनना है, तो वह किस तरह अपने इस सपने को पूरा कर सकता है। नर्स बनने के लिए कौन सी डिग्री लेनी होगी? क्या नर्सिंग स्टूडेंट्स को कोई लाइसेंसिंग एग्जाम भी देना पड़ता है? आइए इस बारे में जानते हैं।

ऑस्ट्रेलिया में नर्स कैसे बनें ?
ऑस्ट्रेलिया में नर्स बनने के लिए सबसे पहले आपको यहां डिग्री लेनी होगी, जो बीएससी नर्सिंग है। ये डिग्री आपको तीन साल में मिल जाएगी। हालांकि, आपको ऐसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना है, जहां के कोर्स को 'ऑस्ट्रेलियन नर्सिंग एंड मिडवाइफरी एक्रीडिटेशन काउंसिल' ( ANMAC) से मान्यता मिली हुई हो। साथ ही उस यूनिवर्सिटी का बीएससी नर्सिंग कोर्स 'नर्सिंग एंड मिडवाइफरी बोर्ड ऑफ ऑस्ट्रेलिया' (NMBA) से भी अप्रूव होना चाहिए।

बीएससी नर्सिंग की डिग्री मिलने के बाद आप रजिस्टर्ड नर्स बन जाएंगे। इस कोर्स में आपको थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों तरह की नॉलेज मिलती है। ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ बीएससी नर्सिंग करके ही आप नर्स नहीं बन सकते हैं। डिग्री मिलने के बाद आपको जरूरी सिक्योरिटी चेक से भी गुजरना होगा। सबसे पहले आपका पुलिस चेक होगा, जिसमें ये देखा जाएगा कि आपके ऊपर कोई आपराधिक मुकदमा तो दर्ज नहीं है। इसी तरह ये भी चेक होगा कि आपका आपराधिक इतिहास तो नहीं है।

वर्किंग विद चिल्ड्रेन चेक (WWCC) के जरिए ये चेक किया जाएगा कि आप बच्चों के साथ किस तरह काम करते हैं। आपको ये भी साबित करना होगा कि आपने सभी तरह की बीमारियों से बचने के लिए टीकाकरण करवाया हुआ है। इन सारी चीजों के बाद आपको NMBA की तरफ से 'ऑस्ट्रेलियन हेल्थ प्रैक्टिशनर रेगुलेशन एजेंसी' (AHPRA) में रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई करना होगा। AHPRA NMBA के अनिवार्य रजिस्ट्रेशन के आधार पर आपकी जांच करेगा।

इसके तहत आपकी फिर से आपराधिक इतिहास की जांच की जाएगी। ये भी देखा जाएगा कि क्या आप अंग्रेजी भाषा में काम करने के काबिल हैं या नहीं। एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप ऑस्ट्रेलिया में रजिस्टर्ड नर्स के तौर पर प्रैक्टिस कर सकते हैं।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें