Next Story
Newszop

कनाडा ने IEC को लेकर आसान किया वर्क परमिट प्रोसेस, जानें किन शर्तों पर मिलेगी जॉब की इजाजत

Send Push
Canada Work Permit: कनाडा में काम करने वाले वर्कर्स के लिए यहां के नियम-कायदों को समझना जरूरी है। उत्तर अमेरिका के इस देश में नौकरी के लिए कई तरह के ऑप्शन दिए जाते हैं, जिसमें 'इंटरनेशनल एक्सपीरियंस कनाडा' (IEC) भी शामिल है। इस प्रोग्राम में शामिल देशों के वर्कर्स को अब उनका नया वर्क परमिट डाक या कहें मेल से मिल जाएगा। इसके लिए बस उन्हें कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी। IEC कनाडा का एक पॉपुलर प्रोग्राम है, जिसमें लोगों को घूमने के साथ नौकरी की इजाजत मिलती है। CIC न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इमिग्रेशन, रिफ्यूजीस, एंड सिटिजनशिप कनाडा (IRCC) ने IEC को लेकर नई सुविधा की शुरुआत की है। इससे IEC प्रतिभागियों को परमिट लेने के लिए देश से बाहर जाकर वापस नहीं आना पड़ेगा। पहले वर्क परमिट के लिए ऐसा करना पड़ता था। IEC में तीन कैटेगरी हैं, जिनसे नौकरी की इजाजत है। इसमें 'वर्किंग हॉलिडे', 'यंग प्रोफेशनल्स' और 'इंटरनेशनल को-ऑप' (इंटर्नशिप) शामिल हैं। भारतीय छात्र IEC के जरिए ही कनाडा में इंटर्नशिप कर पाते हैं। किन शर्तों पर मिलेगा वर्क परमिट?आसानी से वर्क परमिट पाने के लिए कुछ शर्तों को भी पूरा करना होगा। पहला, जब आपने दूसरी बार IEC के लिए अप्लाई किया था, उस वक्त आपके पास कनाडा में IEC का वैलिड वर्क परमिट होना चाहिए। दूसरा, आपके पास पोर्ट ऑफ एंट्री (POE) लेटर ऑफ इंट्रोडक्शन भी होना चाहिए, जो अभी वैलिड हो। तीसरी और सबसे जरूरी बात है आपको अपना नया वर्क परमिट POE लेटर की एक्सपायरी डेट से पहले ही मंगवाना होगा। साथ ही इस दौरान कनाडा में आपकी लीगल स्टेटस हमेशा बनी रहनी चाहिए। नए नियम 1 दिसंबर, 2025 तक लागू रहेंगे। अगर आप इन शर्तों को पूरा नहीं करते हैं, तो आपको कनाडा से बाहर जाना होगा। फिर अमेरिका या सेंट-पियरे-एट-मिकेलॉन को छोड़कर किसी और देश से वापस कनाडा में एंट्री करनी होगी, तभी आपको नया IEC वर्क परमिट मिलेगा। फ्लैगपोलिंग खत्म होने के बाद आया नया नियमCIC न्यूज की रिपोर्ट में बताया गया कि दिसंबर 2024 तक, बहुत से लोग 'फ्लैगपोलिंग' करते थे। इसका मतलब है कि वे कनाडा से बाहर जाते थे और तुरंत वापस आ जाते थे, ताकि उन्हें परमिट मिल जाए। लेकिन IRCC ने अब ज्यादातर विदेशी नागरिकों के लिए फ्लैगपोलिंग बंद कर दी है, जिसमें IEC प्रतिभागी भी शामिल हैं। इसलिए जो लोग कनाडा में रहकर ही दूसरा IEC वर्क परमिट पाना चाहते हैं, उनके लिए डाक से परमिट मंगवाना ही एकमात्र तरीका है। IEC वर्क परमिट को प्रोसेस होने में आमतौर पर चार से छह हफ्ते या उससे ज्यादा लग जाते हैं। IRCC का कहना है कि जो लोग इस सुविधा के लिए योग्य हैं, उन्हें अपने पुराने परमिट की एक्सपायरी डेट से पहले ही नए परमिट के लिए अप्लाई कर देना चाहिए। इससे वे लीगल वर्क स्टेटस खोने से बच जाएंगे।
Loving Newspoint? Download the app now