नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के तुरंत बाद पाकिस्तान ने एक बड़ा फैसला लिया है। पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र को सभी प्रकार के यातायात के लिए खोलने का ऐलान किया है। इससे विमानों की आवाजाही आसान हो जाएगी। भारत के साथ तनाव के बीच पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था। लेकिन, यह कदम उसे बैकफायर कर गया था। इससे उसे रोजाना करोड़ों का नुकसान हो रहा था। दरअसल, जब कोई विमान किसी देश के हवाई क्षेत्र से गुजरता है तो वह देश उस विमान से कुछ पैसे लेता है। इसे 'ओवरफ्लाइट फीस' कहते हैं। एयरस्पेस बंद करने के बाद पाकिस्तान को यह फीस मिलना बंद हो गई थी। भारतीय विमान पाकिस्तान के ऊपर से नहीं जा रहे थे। वे लंबा रास्ता ले रहे थे। गलती से नहीं सीखा था पाकिस्तान ने पहले भी ऐसी गलती की थी। उसके इस कदम से अमेरिका और यूरोप जाने वाली भारतीय उड़ानों में दो से ढाई घंटे की देरी हो रही थी। इससे ईंधन की खपत भी बढ़ी थी। क्रू मेंबर्स के काम के घंटे बढ़े थे। उड़ानें लेट हो रही थीं। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई 2019 में पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था। इससे उसे लगभग 10 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ था। जवाबी एक्शन में उठाया था कदम पाकिस्तान ने जो कदम उठाया था, उससे उसे ही नुकसान हो रहा था। यह ऐसा था जैसे कोई अपना पैर कुल्हाड़ी से काट ले। पाकिस्तान को उम्मीद थी कि वह भारत को नुकसान पहुंचाएगा, लेकिन उल्टा हो गया। यह पाकिस्तान की बेवकूफी का एक और बड़ा नमूना था। जिस वक्त वह जगह-जगह भीख मांगता फिर रहा है, तब उसने कमाई का एक अच्छा खासा जरिया बैठे-बैठाए बंद दिया था। भारत की ओर से सिंधु जल संधि रोकने के बाद पाकिस्तान ने नकल करते हुए यह कदम उठाया था। ऐसा करने में वह यह भूल गया था कि भारत और उसकी अर्थव्यवस्था में कितना बड़ा फर्क है। पाकिस्तान ने सोचा था कि वह भारत को नुकसान पहुंचाएगा, लेकिन उसका यह कदम उसी पर भारी पड़ गया। यह उसकी नासमझी का एक और उदाहरण था। उसे यह समझना चाहिए था कि भारत की बराबरी करना उसके लिए मुश्किल है।
You may also like
12 मई से गोली की रफ़्तार से तेज़ दौड़ेगी इन 6 राशियों की किस्मत मुँह से निकली इच्छा होगी पूरी
ऑपरेशन सिंदूर पर बात करते हुए DGMO ने लिया विराट कोहली का नाम, जानें क्यों
अजमेर में अधिवक्ताओं का उग्र विरोध! वकील की गिरफ्तारी के विरोध में कल कार्य बहिष्कार, जानिए क्या है मांगें
Operation Sindoor- बलूचिस्तान ने मांगी भारत से पाकिस्तान को खत्म करने के लिए ये चीजें, जानिए पूरी डिटेल्स
कोहली के संन्यास पर सचिन को याद आया 12 साल पुराना लम्हा, बोले- जेस्चर बहुत प्यारा था