टाटा मोटर्स
टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (TPEML) ने बीते मार्च में भारतीय बाजार में कुल 4710 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं और यह सबसे ज्यादा 38 पर्सेंट ईवी मार्केट कैप्चर करके बैठा है। हालांकि, टाटा की इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में अच्छी-खासी गिरावट आई है, क्योंकि मार्च 2024 में इसकी 7184 यूनिट बिकी थी। नेक्सॉन ईवी और पंच ईवी के साथ ही कर्व ईवी की अच्छी डिमांड है।
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने बीते मार्च में भारतीय बाजार में 3889 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं और यह मार्च 2024 की 1172 यूनिट के मुकाबले बंपर ग्रोथ के साथ है। एमजी का ईवी सेगमेंट में मार्केट शेयर 31 फीसदी से ज्यादा है। भारत में एमजी की विंडसर ईवी और जेडएस ईवी की अच्छी डिमांड है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले महीने भारत में कुल 1944 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं और इनका मार्केट शेयर करीब 16 फीसदी रहा। महिंद्रा की हालिया लॉन्च एक्सईवी 9ई और बीई 6 को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज दिख रहा है।
हुंडई मोटर इंडिया

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने बीते मार्च में कुल 849 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं और इनका मार्केट शेयर करीब 7 फीसदी रहा। हुंडई की हालिया लॉन्च क्रेटा ईवी की खुमार धीरे-धीरे लोगों पर चढ़ रहा है।
बीवाईडी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
भारतीय बाजार में सीलायन 7, सील, एटो 3 और ईमैक्स 7 जैसी धांसू इलेक्ट्रिक कारें बेचने वाली बीवाईडी कंपनी ने बीते मार्च में 396 कारें बेचीं।
बीएमडब्ल्यू इंडिया
बीएमडब्ल्यू ने बीते मार्च में भारतीय बाजार में कुल 250 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं। प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में बीएमडब्ल्यू लगातार कमाल कर रही है।
मर्सिडीज-बेंज
मर्सिडीज ने भारत में पिछले महीने 170 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं।
सिट्रोएन

पीसीए ऑटोमोबाइल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने बीते मार्च में भारतीय बाजार में सिट्रोएन ब्रैंड की कुल 46 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं।
वॉल्वो ऑटो इंडिया
वॉल्वो ऑटो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने बीते मार्च में भारत में 46 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं।
किआ इंडिया
किआ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने बीते मार्च में 24 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं। प्रीमियम ईवी सेगमेंट में किआ की ईवी6 और ईवी9 का क्रेज बढ़ रहा है।
You may also like
IPL 2025: गिल ने रचा इतिहास, ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले क्रिकेटर बने
उत्तर प्रदेश के 22 जिलों की लगेगी लॉटरी, निकलेगा 750 किलोमीटर का नया एक्सप्रेसवे
Kaitlyn Dever की 'The Last of Us' में भावनात्मक यात्रा
Justice Yashwant Verma: जस्टिस यशवंत वर्मा के घर आग में कैश जलने की घटना को हुए 1 महीने से ज्यादा, जजों की जांच कमेटी की रिपोर्ट इस वजह से उनके लिए महत्वपूर्ण
सिर्फ गर्मी और रेत ही नहीं, संजीवनी से भी बेशकिमती जड़ी बूटी पाई जाती है यहां, वीडियो देख खुद करें फैसला