हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने वित्त वर्ष 2024-25 की सेल्स रिपोर्ट की जानकारी सार्वजनिक कर दी है और कंपनी का कहना है कि अब ग्राहक कारों में फीचर्स को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं और उन गाड़ियों को खरीदने पर जोर दे रहे हैं, जिनमें सनरूफ समेत काफी सारी खूबियां हों। खास तौर पर ज्यादातर ग्राहक एसयूवी खरीदते हैं, जो कि फीचर्स और सेफ्टी के मामले में बेहतर होती हैं। प्रीमियम फीचर्स पर जोरहुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 उनके लिए बहुत अच्छा रहा। कंपनी भारतीय ग्राहकों की पसंद को समझती है और उसी के हिसाब से गाड़ियां बना रही है। कंपनी ने देखा है कि सनरूफ वाले मॉडल और SUV सेगमेंट की गाड़ियों की मांग बढ़ गई है। अब HMIL की हर दूसरी गाड़ी में सनरूफ मिल रहा है। इसका मतलब है कि लोग अब प्रीमियम फीचर्स वाली गाड़ियां खरीदना चाहते हैं। पहले लोग साधारण गाड़ियां खरीदते थे, लेकिन अब उनका ध्यान अच्छे फीचर्स पर है। सनरूफ एक ऐसा फीचर है, जो गाड़ी को और भी शानदार बनाता है। 68.5 फीसदी ग्राहक एसयूवी खरीदते हैंइसके अलावा हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने यह भी बताया कि उनकी एसयूवी गाड़ियां भी खूब बिक रही हैं। एसयूवी साइज में बड़ी और आरामदायक होती हैं। ये शहरों और गांवों दोनों जगह चलाने के लिए अच्छी होती हैं। बीते 12 महीने, यानी अप्रैल 2024 से मार्च 2025 के बीच एचएमआईएल ने जितनी भी गाड़ियां बेचीं, उनमें से 68.5 फीसदी एसयूवी थीं। पिछले साल के मुकाबले एसयूवी की बिक्री में काफी इजाफा हुआ है। पिछले साल एसयूवी की बिक्री 63.2 फीसदी थी।
हुंडई की पॉपुलर एसयूवीआपको बता दें कि भारतीय बाजार में हुंडई की एक्सटर (EXTER), वेन्यू (VENUE), क्रेटा (CRETA), अल्कजार (ALCAZAR), कोना (KONA) टुसों (TUCSON) और आयोनिक 5 (IONIQ 5) जैसी एसयूवी लोगों को खूब पसंद आ रही हैं। ये सभी गाड़ियां अलग-अलग साइज और फीचर्स के साथ आती हैं। तरुण गर्ग ने कहीं खास बातेंहुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के पूर्णकालिक डायरेक्टर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग का कहना है कि वित्त वर्ष 2024-25 हुंडई मोटर इंडिया के लिए एक यादगार साल रहा है। भारत में हमारे द्वारा बेची गई हर तीसरी गाड़ी एक एसयूवी थी। कंपनी भारतीय ग्राहकों की पसंद को समझती है और उन्हें अच्छी गाड़ियां देने के लिए हमेशा तैयार है। कंपनी नई टेक्नॉलजी, सेफ्टी और स्टाइल पर ध्यान देती है। अभी HMIL के पास 14 मॉडल हैं, जिनमें से 12 में सनरूफ का ऑप्शन मिलता है।
You may also like
Chanakya Niti: पति को भिखारी से राजा बना देती है ऐसी स्त्रियां, इनसे शादी कर चमक उठता है भाग्य ι
8वां वेतन आयोग: पदों की नियुक्ति पर बड़ा अपडेट, जानें कब मिल सकती है बढ़ी हुई सैलरी
घर पर कभी न लगाएं ये पौधा, वरना परिवार पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव. फिर तिजोरी हो जाएगी खाली ι
जामिया आरसीए का कीर्तिमान, संस्थान के 32 छात्रों का सिविल सेवा में चयन
परिवार में किसी की मौत के बाद सिर मुंडवाने की परंपरा क्यों है? 99% लोग नहीं जानते सही कारण ι