पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संघर्ष जारी है। दोनों देशों की तरफ से सीमा पर भारी बमबारी की जा रही है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपने अफगान-पाक युद्ध को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि वह इस विवाद को खत्म कर सकते हैं।
'मैं युद्ध सुलझाने में माहिर हूं'मिस्र के लिए रवाना होने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "यह मेरा आठवां युद्ध होगा, जिसे मैंने सुलझाया है और मैंने सुना है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच भी युद्ध चल रहा है।"
उन्होंने कहा, "मैंने कहा था, मुझे वापस आने तक इंतजार करना होगा। मैं दूसरा युद्ध समाप्त करवा रहा हूं क्योंकि मैं युद्ध सुलझाने में माहिर हूं।"
'ट्रंप ने 'ऑपरेशन सिंदूर' रुकवाने के दावे का अर्धशतक लगाया', कांग्रेस ने पीएम मोदी पर कसा तंज भारत-पाकिस्तान पर फिर बोले ट्रंपभारत के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "भारत और पाकिस्तान के बारे में सोचिए। उन कुछ युद्धों के बारे में सोचिए जो सालों से चल रहे थे। एक युद्ध 31 सालों से चल रहा था, एक 32 सालों से, और एक 37 सालों से, जिनमें हर देश में लाखों लोग मारे गए, और मैंने उनमें से ज्यादातर को एक दिन के अंदर ही निपटा दिया। यह बहुत अच्छा है।
गाजा में अब शांति! हमास-इजरायल ने पीस प्लान के लिए मिलाया हाथ, डोनाल्ड ट्रंप ने किया ऐलान नोबेल शांति पुरस्कार पर ट्रंपवेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचाडो को मिले नोबेल शांति पुरस्कार को लेकर उन्होंने कहा, "मैंने यह नोबेल शांति पुरस्कार लेने के लिए नहीं किया। मैंने यह जीवन बचाने के लिए किया।"
उन्होंने आगे कहा, "जिस व्यक्ति को नोबेल पुरस्कार मिला, उसने मुझे फोन किया और कहा, 'मैं इसे आपके सम्मान में स्वीकार कर रही हूं, क्योंकि आप वास्तव में इसके हकदार थे।' मैं इस दौरान उनकी मदद करता रहा हूं।"
ट्रंप-नेतन्याहू ने गाजा में युद्धविराम के लिए किया 20 सूत्रीय योजना का ऐलान, क्या इससे रुकेगा फिलिस्तीन में नरसंहार!मीडिया से बातचीत के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने कई अंतरराष्ट्रीय विवादों का ज़िक्र किया, जिनके बारे में उन्होंने दावा किया कि उनके नेतृत्व के दौरान उनका समाधान हो गया। इनमें से आर्मेनिया और अजरबैजान, कोसोवो और सर्बिया, इजरायल और ईरान, मिस्र और इथियोपिया और रवांडा और कांगो के बीच के विवाद शामिल हैं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
You may also like
नोएडा पुलिस की बड़ी कामयाबी : दो वर्ष से लापता नेत्रहीन बालक सकुशल बरामद, परिजनों को सौंपा गया
विकसित भारत के अग्रदूत बनें युवक मंगल दल : योगी आदित्यनाथ
रसोईघर के अपशिष्ट से बन सकेगी ऊर्जाः प्रो. ओपी. सिन्हा
प्रेमिका से मिलने पहुंचे ब्यॉयफ्रेंड ने पति को देखते ही बिजली के तारों पर लगाई दौड़
सगाई के बाद बदला अंशुला कपूर का नजरिया, अब कमियों पर नहीं खुशियों पर जाता है ध्यान