दिल्ली के लाल किला के पास हुए धमाके को लेकर जांच जांच जारी है। दिल्ली पुलिस, एफएसएल और एनएसजी की टीमें लगातार साक्ष्य जुटा रही हैं। डीसीपी नॉर्थ राजा बंथिया ने कहा है कि जांच अभी शुरुआती चरण में है, इसलिए किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।
उन्होंने बताया, "हम घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रहे हैं। एफएसएल टीम विस्फोट के निशान खोज रही है और सभी नमूने प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। अभी यह कहना संभव नहीं कि धमाका कैसे हुआ।"
SFL टीम ने नमूने लैब भेजेएफएसएल अधिकारी मोहम्मद वाहिद के अनुसार, मौके से कई साक्ष्य और रासायनिक अवशेष इकट्ठा किए गए हैं। उन्होंने बताया, "सभी सैंपल प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय होगा कि धमाके में किस तरह का विस्फोटक इस्तेमाल हुआ।"
FIR दर्ज कर मामले की जांच जारीडीसीपी बंथिया ने बताया कि इस घटना में यूएपीए, विस्फोटक अधिनियम, और भारतीय दंड संहिता (BNS) की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।
एनएसजी, एफएसएल और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीमें क्राइम सीन की पूरी जांच कर रही हैं और हर सुराग को परखा जा रहा है।
CCTV में दिखी संदिग्ध I-20 कारजांच एजेंसियों को धमाके से पहले का सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें एक I-20 कार को सुनहरी मस्जिद के पास स्थित पार्किंग में दोपहर 3:19 बजे प्रवेश करते हुए देखा गया।
यह कार करीब तीन घंटे तक पार्किंग में खड़ी रही, और शाम 6:48 बजे बाहर निकली।
कुछ ही मिनटों बाद इसी कार में धमाका हुआ, जिसमें 8 लोगों की मौत और 20 लोग घायल हो गए।
वीडियो में कार चला रहा व्यक्ति काले मास्क में दिखाई दे रहा है। एजेंसियों को शक है कि यह शख्स आतंकी मोहम्मद उमर हो सकता है। यह फुटेज जांच में एक अहम सुराग माना जा रहा है।
दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा कारणों से आज यानी 11 नवंबर को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।
एडवाइजरी के अनुसार-
नेताजी सुभाष मार्ग पर छत्ता रेल कट से सुभाष मार्ग कट तक दोनों ओर की सड़कें और सर्विस रोड बंद रहेंगी।
यह प्रतिबंध सुबह 6 बजे से अगले आदेश तक लागू रहेगा।
यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है।
खबरों के मुताबिक, धमाके के संभावित नेटवर्क की जांच में अब कश्मीर के कई इलाकों में छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा है कि अब तक 13 लोगों से पूछताछ की गई है। सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या यह विस्फोट किसी बड़े मॉड्यूल से जुड़ा है।
पुलिस ने अपील की, अफवाहों से बचेंपुलिस अधिकारियों ने कहा है कि मामले की जांच पूरी गंभीरता से की जा रही है। फिलहाल किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। लोगों से अपील है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और आधिकारिक सूचना का इंतजार करें।
You may also like

Bihar Voting: बिहार में दूसरे चरण के चुनाव में वोटिंग में टॉप पर प्राणपुर, सबसे कम मतदान भागलपुर में

पाकिस्तान के इस्लामाबाद में कोर्ट के पास खौफनाक आत्मघाती हमला, 12 की मौत, 21 घायल!

Peoples Insight Bihar Exit Poll Result 2025: पीपुल्स इनसाइट के एग्जिट पोल में एनडीए की लॉटरी, जानें कितनी साटें मिलने का है अनुमान

एग्ज़िट पोल में बिहार में किसकी बन रही है सरकार?

फर्जी किंग का करियर बर्बाद होने की ओर... वनडे में खेली टेस्ट से भी धीमी पारी, बाबर आजम का बुरा हाल




