Next Story
Newszop

बोले आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव, टिकटॉक से बैन हटाने का कोई इरादा नहीं

Send Push

लाइव हिंदी खबर :- अमेरिका द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाने के बाद भारत और चीन के बीच नजदीकियां बढ गई हैं, ऐसे में लोगों के बीच बातें चल रही हैं कि भारत सरकार ने चीन के जिन एप्पस को बैन किया है। उनसे बैन हट सकता है, लेकिन आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने साफ-साफ लफ्जो में कह दिया है कि भारत में पॉपुलर शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटोक पर लगा बैन हटाने का फिलहाल उनके पास कोई प्लान नहीं है। मनी कंट्रोल को दिए गए इंटरव्यू में अश्विनी वैष्णव ने यह बात कही है।

image
अश्विनी वैष्णव ने आगे कहा कि टिकटोक के बैन को हटाने को लेकर किसी भी तरह का कोई प्रस्ताव नहीं आया है। विगत माह टिकटोक की वेबसाइट कुछ ब्रॉडबैंड और मोबाइल नेटवर्क जैसे एयरटेल और वोडाफोन पर कुछ समय के लिए एक्सेस हो गई थी। जिससे यह कयास लगाए जा रहे थे कि भारत में टिकटॉक से बैन हट सकता है, लेकिन भारत सरकार ने साफ कर दिया है कि बैन हटाने का उनका कोई प्लान नहीं है।

image
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चीनी ऐप टिकटोक पर भारत सरकार ने साल 2020 में नेशनल सिक्योरिटी का हवाला देते हुए टिकटोक समेत 59 अन्य चीनी ऐप्स पर बैन लगाया था। इसके बाद जनवरी 2021 में टिकटोक पर बैन परमानेंट कर दिया गया। उस समय भारत टिकटोक का सबसे बड़ा मार्केट हुआ करता था। जहां इसके 20 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स थे। भारत सरकार के आदेश के बाद एप्पल, गूगल ने अपने ऐप स्टोर से टिकटॉक को हटा दिया था।
भारत सरकार ने टिकटोक के अलावा बाइटडांस ( टिकटोक की मालिक चीनी कंपनी) के अन्य ऐप्स जैसे हेलो और कैपकट भी जून 2020 में बैन कर दिए गए थे। जनवरी 2024 में मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार बाइटडांस ने भारत में अपनी म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस रेसो को भी बंद कर दिया था। जब इसे गूगल प्ले और एप्पल ऐप स्टोर से हटाया गया था।

Loving Newspoint? Download the app now