लाइव हिंदी खबर :- सेवा पखवाड़ा के तहत राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू और हाजी सैयद सलमान चिश्ती (दरगाह शरीफ अजमेर एवं चेयरमैन चिश्ती फाउंडेशन) सहित अन्य लोगों ने अजमेर शरीफ दरगाह में मिलकर खाना पकाया और जायरीन की सेवा की। सांसद सतनाम सिंह संधू ने बताया की दरगाह शरीफ में 125 किलो की डेग (लंगर) तैयार किया गया।
उन्होंने कहा कि यह सेवा पखवाड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित है। दरगाह पर चादर भी पेश की गई। वहीं हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने बताया कि ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर पिछले 550 वर्षों से डेग लंगर की परंपरा जारी है। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले सभी जायरीन और श्रद्धालुओं के लिए सेवा की जाती है। यह लगातार दूसरी बार है, जब सेवा पखवाड़ा के अवसर पर इंडियन माइनॉरिटी फेडरेशन और चिश्ती फाउंडेशन ने मिलकर यह आयोजन किया।
डेग लंगर की खासियत है कि यहां तैयार किया गया खाना धर्म, जाति, वर्ग से परे सभी श्रद्धालुओं को समान रूप से परोसा जाता है। आयोजकों ने बताया कि यह परंपरा सर्वधर्म सदभाव और इंसानियत की सेवा का प्रतीक है। जिसे ख्वाजा गरीब नवाज के संदेशों से प्रेरणा मिलती है। सेवा पखवाड़ा के दौरान न सिर्फ लंगर का आयोजन हुआ, बल्कि जायरीनों के लिए सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और सेवा की इस परंपरा को आगे बढाने का संकल्प दोहराया।
You may also like
दिल्ली दंगा मामलाः पूर्व 'आप' पार्षद ताहिर हुसैन की ज़मानत याचिका ख़ारिज
कोलेस्ट्रॉल के टुकड़े टुकड़े कर देगी` ये खास चीज़े, नसों से खुद बाहर आ जायेगा कोलेस्ट्रॉल
Google Ads बना फ्रॉड का हथियार! राजस्थान में एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लग्जरी होटलों में चल रहा था लूट का खेल
26 September 2025 Rashifal: इन जातकों के लिए लाभकारी होगा शुक्रवार का दिन, मिलेंगे ये लाभ
यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में सेक्टर मजिस्ट्रेट निलंबित