समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की जेल से रिहाई को लेकर सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने बड़ा बयान दिया है। शिवपाल ने स्पष्ट किया कि सपा पूरी तरह से आजम खान के समर्थन में खड़ी है और उनके BSP में जाने की चर्चाएं केवल अफवाह हैं।
इटावा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सरकार ने आजम खान को गलत आरोपों और सजाओं का सामना कराया, लेकिन अदालत ने उन्हें राहत दी। उन्होंने कहा, “हम अदालत के फैसले का स्वागत करते हैं। आजम खान के BSP में शामिल होने की खबरें पूरी तरह झूठी हैं। समाजवादी पार्टी उनकी हर संभव मदद कर रही है।”
बीते कुछ दिनों में यह चर्चा तेज हुई थी कि आजम खान के परिवार के कुछ सदस्य दिल्ली में बसपा सुप्रीमो मायावती से मिले हैं। इसके साथ ही दावा किया गया कि परिवार के एक अहम सदस्य ने कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा से भी बातचीत की। हालांकि, आजम खान या उनके परिवार की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। सपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने इन दावों को खारिज कर दिया है। सपा सांसद रुचि वीरा ने भी साफ कहा कि आजम खान कहीं नहीं जा रहे हैं।
वीरेंद्र सिंह ने भी सरकार पर साधा निशाना
दूसरी ओर, चंदौली से लोकसभा सांसद वीरेंद्र सिंह ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह अभी भी आजम खान को जेल में रखने की कोशिश कर रही है। वाराणसी में एबीपी लाइव के संवाददाता निशांत चतुर्वेदी से बातचीत में वीरेंद्र सिंह ने कहा, “आजम खान समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता हैं। सरकार ने तरह-तरह के आरोप लगाकर उन्हें जेल में रखा, लेकिन अदालत के आदेश पर अब वह रिहा होने जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के इस तरह के प्रयास निंदनीय हैं। उनकी रिहाई से कार्यकर्ताओं में नया उत्साह और जोश पैदा होगा।”
You may also like
ट्रंप के टैरिफ बम के कारण शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, निवेशकों के 6.60 लाख करोड़ स्वाहा
AUS U19 vs IND U19, 3rd Youth ODI: ब्रिसबेन में Team India ने 167 रनों से मैच, ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाकर सीरीज पर 3-0 से किया कब्जा
इस अनोखे गांव में पैदा होते` हैं हमशक्ल बच्चे, केरल ही नहीं लंदन के वैज्ञानिकों के लिए बना पहेली
LIC के निवेश वाले टाटा ग्रुप के इस स्टॉक पर निवेशकों की रहेगी नज़र, कंपनी ने सरकार के साथ की ₹2000 करोड़ की डील
मर्दों वाली लड़ाई लड़, कायर!, इतनी जल्दी नहीं मरूंगी, तुझे मार के मरूंगी, चंद्रशेखर पर बरसीं रोहिणी