राजस्थान में धमकियों का सिलसिला लगातार जारी है। कभी स्कूलों को, तो कभी मुख्यमंत्री आवास को निशाना बनाने की खबरें सामने आती रहती हैं। इसी क्रम में सोमवार को जयपुर के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे प्रशासन तुरंत अलर्ट हो गया।
मानसरोवर स्थित स्प्रिंगफील्ड स्कूल और शिवदासपुरा के एक स्कूल को ईमेल के जरिए धमकी भरा संदेश भेजा गया। ईमेल में साफ तौर पर कहा गया कि दोनों स्कूलों को बम से उड़ाया जाएगा।
पुलिस ने स्कूलों में गहन जांच शुरू की
सूचना मिलते ही पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं। स्कूल परिसर की पूरी जांच की जा रही है और सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और जल्द ही मामले की सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।
‘द पैलेस स्कूल’ को पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
इससे पहले 20 अगस्त को राजधानी के प्रतिष्ठित ‘द पैलेस स्कूल’ को भी बम धमकी मिली थी। यह धमकी तीसरी बार दी गई थी। ईमेल के माध्यम से भेजी गई इस धमकी ने न सिर्फ स्कूल प्रशासन बल्कि पूरे शहर के लोगों में दहशत पैदा कर दी थी।
राजस्थान में इस तरह की धमकियों के चलते सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और हर स्कूल और संवेदनशील क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
You may also like
आशिकी के चक्कर में` 17 साल की लड़की गई थी बहक मां ने सुनाई कहानी तो पसीज गया पुलिस का कठोर दिल
एक मजेदार कहानी: भारतीय नर्क की अनोखी सच्चाई
तोंद का नामो निशान` मिटा देगा यह 1 गिलास जूस रिजल्ट देख कर रह जाओगे दंग
बहती नाक के साथ` Shahid Kapoor ने Kangana Ranaut को किया था किस उल्टी करने पर मजबूर हो गई थी एक्ट्रेस
हनुमान जी के अलावा` ये 7 लोग भी हैं अमर आज भी धरती पर है इनका अस्तित्व एक तो है दैत्यों का राजा