बीकानेर के सेटेलाइट सिटी हॉस्पिटल में शुक्रवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब एंटीबायोटिक इंजेक्शन के कारण 10 बच्चों की सेहत अचानक बिगड़ गई। इनमें से दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें तत्काल पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया। घटना के बाद अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई और परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
इंजेक्शन के बाद बच्चों को आए दौरे
परिजनों के अनुसार, बच्चों को बुखार और अन्य बीमारियों के इलाज के लिए भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान जब उन्हें एक विशेष एंटीबायोटिक का इंजेक्शन दिया गया, तो बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। कुछ को ठंड और चक्कर आने लगे तो वहीं कुछ बच्चों को दौरे (Fits) पड़ने लगे। परिजनों ने तुरंत अस्पताल स्टाफ को सूचना दी। पीएमओ डॉ. सुनील हर्ष और डॉक्टरों की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बच्चों को संभालने में जुट गई। गंभीर स्थिति वाले बच्चे को तुरंत पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया, जबकि बाकी पांच बच्चों का इलाज सेटेलाइट अस्पताल में ही चल रहा है और उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
परिजनों का आरोप और हंगामा
बच्चों के माता-पिता का आरोप है कि नर्सिंग स्टाफ ने बिना किसी जांच-पड़ताल के ही बच्चों को यह इंजेक्शन लगा दिया, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ी। इस घटना के बाद परिजन पूरी रात अस्पताल में जानकारी लेने और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते रहे।
तीन सदस्यीय जांच टीम गठित
सेटेलाइट अस्पताल के पीएमओ डॉ. सुनील हर्ष ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत उस इंजेक्शन की सप्लाई बंद करने का आदेश दिया। इसके साथ ही, उन्होंने डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी, डॉ. अनीता सिंह और एक नर्सिंग अधीक्षक की तीन-सदस्यीय जांच टीम भी गठित की है। टीम यह जांच करेगी कि इंजेक्शन में कोई खराबी थी या इसे लगाने में लापरवाही हुई। लापरवाही बरतने वाले नर्सिंग कर्मचारी को तत्काल हटाने की भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस की जांच
घटना की सूचना मिलने के बाद नयाशहर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने अस्पताल प्रशासन और परिजनों से मामले की जानकारी ली और यह पता लगाने में जुट गई कि क्या यह लापरवाही का मामला है या दवा की गुणवत्ता में कोई कमी रही।
You may also like
अगर आपकी गर्लफ्रेंड के होंठों पर है तिल का निशान, तो जानलें उन के बारे में ये ख़ास राज़`
स्वामी ओमानन्द ने नंगे पैर किया सीएम आवास कूच, कानून व्यवस्था पर उठाये सवाल
राजस्थान की राजनीति में बयानबाजी का दौर! बेनीवाल ने वसुंधरा, पायलट और महेश जोशी पर एकसाथ कसा तंज, बोले - 'पायलट को मच्छर काट रहे....'
Nightout के लिए बेस्ट हैं Delhi की ये 5 जगहें रात 10 बजे के बाद विदेशों जैसा होता है माहौल`
दिल्ली में आम लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे है : आम आदमी पार्टी