पटना के दानापुर दियारा इलाके में रविवार देर रात एक भीषण हादसा हुआ। अकिलपुर थाना क्षेत्र के मानस नया पानापुर 42 पट्टी गांव में इंदिरा आवास योजना के तहत बने एक घर की छत अचानक भरभराकर गिर गई। हादसे के वक्त पूरा परिवार घर के अंदर सो रहा था। छत गिरने से गृहस्वामी समेत एक ही परिवार के पांच सदस्य मलबे में दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे। सबकी मदद से मलबा हटाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पांचों लोगों के शव मलबे से निकाले गए। इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे गांव को शोक में डूबा दिया।
पूर्व प्रमुख सीपी सिंह ने बताया कि जिस मकान की छत गिरी, वह इंदिरा आवास योजना के तहत बना हुआ था। उन्होंने कहा कि यह हादसा काफी दर्दनाक है और गरीब परिवार का पूरा सहारा छिन गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान गृहस्वामी बबलू खान (32 वर्ष), उनकी पत्नी रौशन खातून (30 वर्ष), पुत्र मो. चांद (10 वर्ष), पुत्री रूक्खशार (12 वर्ष) और चांदनी (2 वर्ष) के रूप में हुई है। सभी रात को घर के अंदर सो रहे थे, तभी करीब रात 10 बजे मकान की छत अचानक ढह गई। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से मलबा हटाने का काम शुरू किया गया। लेकिन जब तक परिजन को निकाला गया, तब तक सभी की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है और लोग इस दर्दनाक घटना से गहराई से व्यथित हैं।
You may also like

CBSE Exam 2026: सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम में होगी लाइव रिकॉर्डिंग, जानिए कहां-कहां लगे होंगे CCTV कैमरे

Poonam Pandey Sexy Video : हॉट मॉडल ने बिकिनी पहन स्विमिंग पूल में लगाई आग, सेक्सी वीडियो कर दिया शेयर

Bigg Boss 19: प्रणीत मोरे ने तोड़ा अभिषेक बजाज का सपना; बताया कि उन्होंने अशनूर कौर को क्यों किया सेफ

वंदे भारत लॉन्च पर RSS गीत गाने को लेकर बढ़ा विवाद, स्कूल प्रबंधन ने छात्रों का किया समर्थन, बोले - यह देशभक्ति गीत है

डोनाल्ड ट्रंप किस तरह ज़ोहरान ममदानी की 'न्यूयॉर्क योजना' पर लगा सकते हैं ब्रेक




