कुशीनगर के हनुमानगंज थाने अंतर्गत जिंदा छपरा गांव में शुक्रवार रात लगभग नौ बजे लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन के पश्चात पंडाल के समीप लगे धार्मिक ध्वज को कुछ व्यक्तियों ने उखाड़कर फेंक दिया। इस घटना के बाद इलाके में विवाद फैल गया और आयोजन समिति से जुड़े युवा कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। हालांकि थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर आश्वासन दिया और धरना समाप्त कराया।
सूत्रों के अनुसार, विवाद के कुछ समय बाद समिति के युवा टेंट का सामान ले जा रहे थे। इसी दौरान जब वे दूसरे गुट के लोगों के घरों के पास पहुंचे, तो उन पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया गया। हमले के दौरान युवक ट्राली वहीं छोड़कर पंडाल की ओर भाग गए और शोर मचाते हुए घटना की जानकारी लोगों तक पहुँचाई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हमले के दौरान वहां मौजूद कुछ युवाओं के साथ भी मारपीट हुई। घटना के बाद सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगाते हुए धरने पर बैठ गए।
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि धरने पर बैठे लोगों को समझा-बुझाकर तहरीर देने को कहा गया। धरना समाप्त कर दिया गया है और प्राप्त तहरीरों के आधार पर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
You may also like

कोरबा में विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में गूंजा स्वदेशी संकल्प का संदेश, आत्मनिर्भर भारत की दिशा में उठे सशक्त कदम

सतनाः उप मुख्यमंत्री ने आचार्य आश्रम नयागांव में किया छात्रावास भवन का शिलान्यास

सतनाः उप मुख्यमंत्री ने किया मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण

श्रीराम के आदर्श और चरित्र को जन-जन तक पहुंचायेंगी राम यात्राः उप मुख्यमंत्री शुक्ल

पुलिस ने बम्ह्नी गांव में 100 किलो अवैध जावा महुआ किया नष्ट





