नई दिल्ली, 5 मई . साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के वसंत कुंज साउथ इलाके में महज हॉर्न बजाने से मना करने पर थार कार के ड्राइवर ने एक युवक को कुचल दिया. पूरी घटना सड़क पर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है. पीड़ित राजीव कुमार के दोनों पैरों की 10 से ज्यादा जगहों पर हड्डी टूट गई.
मामले की सूचना मिलने पर वसंत कुंज साउथ थाने के इंस्पेक्टर अरविंद प्रताप सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस टीम ने घायल को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने पीड़ित के बयान पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर 6 घंटे के भीतर आरोपी थार ड्राइवर को गिरफ्तार किया. आरोपी ड्राइवर की पहचान रंगपुरी निवासी विजय उर्फ लाला (24) के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, पीड़ित राजीव कुमार परिवार के साथ महिपालपुर में रहते हैं. मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. वह एयरपोर्ट में टर्मिनल-3 में गार्ड की नौकरी करते हैं. पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि शनिवार रात 10 बजे से रविवार सुबह तक उनकी ड्यूटी टर्मिनल-3 के पास थी. सुबह ड्यूटी खत्म होने के बाद वह कैब से महिपालपुर चौक के पास उतरे. यहां से वह पैदल घर की ओर जा रहे थे.
पीड़ित के अनुसार, वह महिपालपुर रेड लाइट के पास पहुंचे ही थे. तभी पीछे से थार कार में सवार युवक ने जोर-जोर से हॉर्न दिया. हॉर्न देने से मना करने पर आरोपी युवक ने पीड़ित के हाथ से सिक्योरिटी बैटन मांगा. मना करने पर आरोपी ने धमकी दी कि वह उसके ऊपर गाड़ी चढ़ा देगा. पीड़ित ने जैसे ही रोड क्रॉस किया, आरोपी ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही पीड़ित नीचे गिर गए और चिल्लाने लगे. उसके बाद आरोपी ने कार दोबारा बैक की और पीड़ित के ऊपर चढ़ा दी. घटना में पीड़ित के दोनों पैर टूट गए.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों पैरों में 10 से ज्यादा जगह हड्डी टूटी है और पीड़ित सिक्योरिटी गार्ड का इलाज दिल्ली के पंजाबी बाग स्थित एएसआई अस्पताल में चल रहा है.
–
एएसएच/केआर
The post first appeared on .
You may also like
अजय राय के बयान को संदीप दीक्षित ने बताया 'हल्का', बोले- राफेल को खिलौना नहीं कहना चाहिए था
जल्दी-जल्दी कर आया पत्नी का अंतिम संस्कार, 10 दिन में ही खुल गई पोल, पुलिस से बोला उस दिन तो मेरी बीवी 〥
DA Update : केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बड़े बदलाव की तैयारी, जानिए कब और कैसे होगा बदलाव
रबाडा के मनोरंजक दवाओं के सकारात्मक परीक्षण को सार्वजानिक रूप से छुपाने से खुश नहीं हैं पेन
विघ्नहर्ता की आज से इन 4 राशियों पर बरसेगी कृपा देंगे सभी पापो और कष्टों से छुटकारा, मिलेगी ख़ुशी