पणजी, 2 नवंबर . गोवा की पोरवोरिम Police ने हाईवे डकैती के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए Maharashtra के पुणे से एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई Police के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है. आरोपी पर पहले से ही Maharashtra और कर्नाटक में 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
पोरवोरिम के Police निरीक्षक राहुल परब के मुताबिक, यह घटना 12 अक्टूबर 2025 को हुई थी जब कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने Policeकर्मी बनकर एक वाहन को रोका और उसमें से 8 लाख रुपए नकद लूट लिए. घटना के बाद Police ने कई टीमों का गठन किया और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की.
Police टीमों ने जांच के दौरान पुणे, कल्याण और Mumbai के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की. इस दौरान आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की गई कार को अंबिवली (ठाणे) से बरामद कर गोवा लाया गया. टीम ने पुणे और अंबिवली की कुख्यात ईरानी बस्ती में डेरा डालकर कई दिनों तक निगरानी रखी और संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर बनाए रखी.
काफी प्रयासों के बाद, Police को 31 अक्टूबर को बड़ी सफलता मिली, जब पुणे क्राइम ब्रांच की सहायता से आरोपी मुख्तार सैय्यद ईरानी (34), निवासी लोनी कालभोर, पुणे को गिरफ्तार किया गया. आरोपी को गोवा लाकर चार दिनों की Police हिरासत में भेजा गया है.
Police के अनुसार, मुख्तार सैय्यद पहले से ही Maharashtra और कर्नाटक में डकैती, चोरी और ठगी के 18 मामलों में शामिल रहा है. Police अब बाकी फरार आरोपियों की तलाश और लूटी गई राशि की बरामदगी के लिए आगे की कार्रवाई कर रही है.
इस जांच की निगरानी उत्तर गोवा के Police अधीक्षक राहुल गुप्ता (आईपीएस) और एसडीपीओ विश्वेश करपे द्वारा की जा रही है. जांच दल में पीआई राहुल परब, पीएसआई सीताराम मलिक, पीएसआई मंदार परब, पीएसआई अरुण शिरोडकर, constable महादेव नाइक, नितेश गौड़े, आकाश नावेलकर, अमित नार्वेकर, हेमंत गांवकर, भीकाजी परब, देवीदास मालकर और अन्य Policeकर्मी शामिल हैं.
Police ने कहा कि वे जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लेंगे और डकैती में लूटी गई पूरी राशि बरामद करने की दिशा में काम कर रहे हैं.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like

WATCH: पूरा हो गया Rohit Sharma का सपना, Team India को घर पर World Cup जीतता देख इमोशन हुए Hitman

मैं तो 10 बार शादी कर लूं... अविका गौर ने बताया TV पर शादी करने के मिले पैसे, चौंक गईं मनीषा रानी

दिल्ली: 170 सिख श्रद्धालुओं का जत्था गुरु नानक देवजी के जन्मस्थान ननकाना साहिब के लिए रवाना

Health Insurance के बावजूद इलाज में पैसा क्यों बहता है? जानिए इन खास टिप्स के बारे में जो बचाएंगे आपका हॉस्पिटल खर्च

होटलˈ के कमरे से ये 5 चीजें उठाकर घर ले जा सकते हैं आप. चोरी नहीं हक है आपका﹒




