गाजियाबाद, 29 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद केथाना कोतवाली नगर Police टीम और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई, जिसमें तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. इन बदमाशों ने दिल्ली-एनसीआर में कई घटनाओं को अंजाम दिया था.
Police ने Tuesday को मुठभेड़ में दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय टप्पेबाजी गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है.
एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र के Tuesday देर रात विजयनगर कट, नए बस अड्डे के पास Police टीम की ओर से नियमित चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान, विजयनगर की तरफ से आ रहे एक ऑटो में सवार तीन व्यक्तियों को Police ने संदिग्ध मानकर रुकने का इशारा किया. Police के रोकने पर, तीनों ने ऑटो रोकने के बजाय, उसे और तेज भगाते हुए डिवाइडर कूदकर कच्चे रास्ते की तरफ भागना शुरू कर दिया.
Police टीम ने उनका पीछा किया. कच्चे रास्ते पर पहुंचते ही तीनों व्यक्ति ऑटो से उतरकर भागने लगे. Police ने उन्हें आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन भागने की बजाए, बदमाशों ने अपने पास मौजूद तमंचों से Police पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में Police ने भी फायरिंग की, जिसमें तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और वे घायल हो गए. इसके बाद Police ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
कड़ाई से पूछताछ करने पर, इन्होंने अपना नाम शादाब, परवेज और मुन्ना बताया. बदमाशों ने बताया कि वे दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में घटनाओं को अंजाम देते हैं. उन्होंने 21 अक्टूबर को कोतवाली क्षेत्र में एक महिला के साथ लूट की घटना को भी इन्हीं लोगों ने किया था. Police के अनुसार, इन तीनों का एक लंबा आपराधिक इतिहास है.
Police ने इनके कब्जे से 11 हजार रुपए नकद, तीन तमंचे, तीन जिंदा और तीन खोखे कारतूस, एक मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल ऑटो बरामद किया है. तीनों घायल बदमाशों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. Police इस पूरे प्रकरण में आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है.
–
एसएके/एएस
You may also like

वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को उसके घर में हराया, जीती टी20 सीरीज

जगद्धात्री पूजा: मां दुर्गा का शक्तिशाली स्वरूप, अहंकार पर विजय का प्रतीक

झारखंड शराब घोटाले में एसीबी ने आईएएस मनोज कुमार से की पूछताछ, 30 अक्टूबर को फिर बुलाया

Gold Silver Price: सोना 2600 और चांदी 6700 रुपये महंगी हुई, धातुओं की गिरावट पर लगे ब्रेक, जानें कितना हुआ आज का भाव

अनूपपुर: जपं जैतहरी के रोजगार सहायक में सामूहिक अवकाश पर, बिना वेतन मनी दिवाली 4 माह से वेतन नहीं मिला




