New Delhi, 11 सितंबर . दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने Thursday को एक पाकिस्तान समर्थित संदिग्ध आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. स्पेशल सेल ने इस मॉड्यूल से जुड़े पांच संदिग्धों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस के एडिशनल कमिश्नर (स्पेशल सेल) प्रमोद सिंह कुशवाहा ने Thursday को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस कार्रवाई के बारे में जानकारी दी.
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा ने से बातचीत में कहा, “यह एक पाकिस्तानी हैंडलर समर्थित आतंकी मॉड्यूल है. इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें असरार दानिश नाम का हैंडलर भी शामिल है. सभी संदिग्धों की गिरफ्तारी अलग-अलग राज्यों से की गई है. केंद्रीय एजेंसियों और राज्य पुलिस का यह एक ज्वाइंट ऑपरेशन था, जिसमें महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, Madhya Pradesh और झारखंड पुलिस शामिल थी. इस ऑपरेशन को पिछले पांच महीने से चलाया जा रहा था.”
उन्होंने कहा, “जिन पांच लोगों की गिरफ्तारी की गई है, उनका उद्देश्य एक जमीन को अधिग्रहण करना था. उन्होंने आईईडी और हथियार बनाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी. इन लोगों के पास आईईडी बनाने का सामान बड़ी मात्रा में बरामद किया गया है. इसके अलावा, सल्फर पाउडर, तार, नाइट्रिक एसिड, दस्ताने, मास्क, लैपटॉप, हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए हैं. साथ ही उनके पास से कुछ हथियार भी बरामद किए गए हैं. पता चला है कि उनका टारगेट किलिंग का भी प्लान था.”
एडिशनल सीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी लोग एक प्रोफेशनल की तरह काम करते थे. दानिश की आईडी ‘गजवा लीडर’ और कोड नेम ‘सीईओ’ था. वह पाक हैंडलर से सीधे संपर्क में था और पूरे ग्रुप को जोड़ने का काम कर रहा था.
दिल्ली पुलिस के अनुसार, स्पेशल सेल को खुफिया इनपुट मिला था कि पाकिस्तान स्थित हैंडलर के निर्देश पर ये आरोपी ‘खिलाफत मॉडल’ अपनाने की तैयारी कर रहे थे. उनका उद्देश्य एक स्थान हथियाना, बड़ी टीम तैयार करना और सुसाइड बॉम्बिंग, टारगेटेड किलिंग जैसे हमले करना था.
–
एफएम/
You may also like
करवा चौथ पर बॉलीवुड और टीवी सितारों का जादुई जश्न: कौन-कौन बना आकर्षण का केंद्र?
Jaipur: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के घर हुई भाजपा की हाई लेवल मिटिंग, ये दिग्गज रहे मौजूद, क्या हैं सियासी मायने?
इन 5 सब्जियों को अगर प्रेशर कुकर में` पकाया तो बन जाएंगी ज़हर शरीर को लग सकता है तगड़ा झटका। जानिए पूरी सच्चाई
गाजा में युद्धविराम प्रभावी, इजराइली सैनिकों की वापसी शुरू
लेडीज पैंटी में अंदर छोटा सा जेब क्यों` बना होता है? 99% पुरुष नहीं जानते असली वजह