Next Story
Newszop

दिल्ली के द्वारका स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल में 'ब्रेन हेल्थ क्लीनिक' का उद्घाटन

Send Push

नई दिल्ली, 17 मई . दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने शनिवार को द्वारका स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल में ‘ब्रेन हेल्थ क्लीनिक’ का उद्घाटन किया. यह क्लीनिक मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए समर्पित है, जिसमें विशेष रूप से एंग्जाइटी (चिंता) जैसी बीमारियों का इलाज किया जाएगा.

डॉ. पंकज सिंह ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि आजकल की तेज रफ्तार जिंदगी में हर वर्ग, चाहे युवा हों, बुजुर्ग हों या बच्चे, सभी तरह-तरह के प्रेशर से जूझ रहे हैं. पढ़ाई का दबाव, नौकरी का तनाव, व्यापार की चिंता, इन सबका सीधा असर लोगों के दिमाग पर पड़ता है. चिंता और तनाव की समस्या अब आम हो गई है और इसे नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है.

उन्होंने कहा कि यह ब्रेन हेल्थ क्लीनिक लोगों को एक ऐसा प्लेटफॉर्म देगा जहां वे बिना किसी संकोच के मानसिक और साइकोलॉजिकल समस्याओं को साझा कर सकेंगे. इस दौरान उन्होंने यह भी घोषणा की कि आने वाले समय में दिल्ली के हर जिले में ऐसे क्लीनिक खोले जाएंगे, ताकि हर नागरिक को मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित सुविधा मिल सके.

जनता से अपील करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अगर किसी को भी मानसिक या साइकोलॉजिकल परेशानी हो रही है, तो वह इंदिरा गांधी अस्पताल जरूर आएं और डॉक्टरों से खुलकर मिलें. यहां उन्हें बिना किसी झिझक के सलाह और उपचार मिलेगा.

स्वास्थ्य मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज इंदिरा गांधी अस्पताल में ‘ब्रेन हेल्थ क्लिनिक’ का उद्घाटन किया गया. इस विभाग का उद्देश्य मानसिक और न्यूरोलॉजिकल स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का समय पर निदान और उपचार प्रदान करना है. यह पहल न केवल तकनीकी रूप से उन्नत है, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के प्रति हमारी जागरूकता और प्रतिबद्धता का प्रतीक भी है.

पीएसके/एकेजे

Loving Newspoint? Download the app now