Patna, 25 सितंबर . बिहार के बाघा में महिलाओं ने ‘Chief Minister महिला रोजगार योजना’ के तहत 26 सितंबर को मिलने वाली 10 हजार की राशि पर खुशी जाहिर की. महिलाओं ने कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि कल 10 हजार रुपए मिलेंगे. इस राशि से हम खुद का व्यापार स्थापित कर सकेंगे, जिससे हमारी हर तरह की आर्थिक जरूरतों की पूर्ति आसानी से हो सकेगी.
समाचार एजेंसी से बातचीत में प्रियंका देवी ने कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि कल हमें यह राशि मिलेगी. इस राशि से हमें बहुत मदद मिलेगी. हम इससे खुद का व्यापार कर सकेंगे. हम आर्थिक तौर पर खुद आत्मनिर्भर हो सकेंगे. पहले हम अपनी आर्थिक जरूरतों की पूर्ति के लिए दूसरों पर निर्भर थे. लेकिन, इस राशि के बाद हम खुद का व्यापार कर सकेंगे, जिससे हमें अपनी आर्थिक जरूरतों की पूर्ति के लिए दूसरों पर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा. अब हमें अपनी आर्थिक जरूरतों के लिए पुरुषों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. हम अपनी जरूरतों की पूर्ति कर सकेंगे.
उन्होंने कहा कि मैं Government से कहना चाहूंगा कि वह ऐसी दूसरी योजनाएं भी शुरू करे, जिससे उनकी आर्थिक जरूरतों की पूर्ति हो सके. निश्चित तौर पर इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि Government द्वारा शुरू की गई इन योजनाओं से हमें आर्थिक तौर पर समृद्धि मिली है. हम अब आर्थिक तौर पर काफी सशक्त हुए हैं. एक नया उत्साह, उमंग और आत्मविश्वास हमारे अंदर इस योजना की वजह से पैदा हुआ है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है.
एक अन्य महिला मीना देवी ने कहा कि हमें इस बात की बहुत खुशी है कि Government Friday को सभी महिलाओं के बैंक खाते में 10 हजार रुपये ट्रांसफर करने जा रही है. इससे हम आर्थिक तौर पर समृद्ध और सशक्त होंगे. हमें अपनी आर्थिक जरूरतों की पूर्ति के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. अब हमें उस पल का इंतजार है कि कब हमारे खाते में पैसे आएंगे. महिलाओं के बीच Government की तरफ से मिलने वाली राशि को लेकर उत्साह का माहौल है.
उन्होंने कहा कि पहले हम लोग घर पर ही रहते थे. लेकिन, जिस तरह की योजना अब Chief Minister की तरफ से शुरू की गई है, उसकी वजह से हम लोग घर से बाहर निकल पाएंगे, खुद का काम कर पाएंगे, और अपनी आर्थिक जरूरतों की पूर्ति खुद कर पाएंगे. यह सब कुछ Government के प्रयासों की वजह से ही संभव हो पाया है. इसके लिए मैं Government का धन्यवाद करना चाहूंगी.
प्रीति कुमारी ने कहा कि मैं इस बात को लेकर खुश हूं कि Friday को मेरे खाते में पैसे आएंगे. सिर्फ मैं ही नहीं, बल्कि मेरी जैसी अन्य महिलाएं भी इस बात को लेकर खुश हैं कि उनके खाते में पैसे आएंगे, क्योंकि इस 10 हजार रुपये की राशि से उनकी सभी प्रकार की जरूरतों की पूर्ति हो सकती है. मैं Government से सिर्फ यही कहना चाहूंगी कि वे ऐसी योजनाएं लेकर आते रहें. अगर ऐसा होगा, तो निश्चित तौर पर महिलाएं भी पुरुषों की तरह सशक्त हो पाएंगी.
जानकी देवी ने कहा कि हम बहुत खुश हैं कि हमारे खाते में पैसे आएंगे. इससे हम आर्थिक रूप से सुदृढ़ होंगे. Friday को जो हमें पैसे मिलेंगे, उससे हम खुद का काम करेंगे और अपनी आर्थिक जरूरतों की पूर्ति करेंगे. हमें अपनी आर्थिक जरूरतों की पूर्ति के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.
–
एसएचके/जीकेटी
You may also like
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर एकात्म मानववाद की प्रेरणा से ओत-प्रोत गोष्ठी संपन्न
भारतीय सेना ने मेजर शैतान सिंह के नेतृत्व में रेजांग लॉ के युद्ध में अभूतपूर्व वीरता व साहस का परिचय दिया : डॉ. मनोज कुमार
दीनदयाल के भारतीय राष्ट्रवाद और मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति से भारत स्वदेशी से बन रहा आत्मनिर्भर : शंकर लाल लोधी
फार्मासिस्ट केवल दवा वितरक ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रहरी भी हैं: निपेंद्र सिंह
अंबेडकर प्रतिमा खिसकने पर फैली अफवाह, पुलिस की तत्परता से शांत हुआ माहौल