मुंबई, 26 अप्रैल . महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अवैध पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संकल्प जताया है और हाल के आतंकी हमलों के बाद यह अभियान और तेज हो गया है.
महाराष्ट्र सरकार के ताजा आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में कुल 5037 पाकिस्तान नागरिक रह रहे हैं. इनमें से 107 पाकिस्तानी नागरिक पुलिस की पहुंच से बाहर हैं या फिर भारत आने के बाद अंडरग्राउंड हो गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में कुल 34 ऐसे पाकिस्तानी नागरिक हैं अवैध रूप से भारत मे रह रहे हैं. मुंबई में 14 पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान पुलिस ने की है. आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा पाकिस्तानी नागपुर शहर में हैं, नागपुर शहर में कुल 2458 पाकिस्तानी नागरिक हैं जिसमे से 25 पाकिस्तानी अन्ट्रेसेबल हैं.
वहीं दूसरे नंबर पर ठाणे शहर है, जहां 1106 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं. वहीं 33 अनट्रेसेबल हैं और 8 पाकिस्तानी नागरिक अवैध रूप से रह रहे हैं. तीसरे नंबर पर जलगांव है, जहां 393 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं. चौथे नंबर पर पिम्परी चिंचवड़ है, जहां 290 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं. पांचवे नंबर पर नवी मुंबई है, जहां 239 पाकिस्तानी नागरिक रहते हैं, जिनमे से 2 पाकिस्तानी अन्ट्रेसेबल हैं. छठवें नंबर पर अमरावती शहर हैं, जहां 117 पाकिस्तानी नागरिक हैं. सातवें नंबर पर पुणे शहर हैं, जहां 114 पाकिस्तानी नागरिक रहते हैं, जिसमे से 9 पाकिस्तानी अन्ट्रेसेबल हैं और 24 पाकिस्तानी अवैध रूप से रह रहे है.
आठवें नंबर पर वाशिम शहर है, जहां 106 पाकिस्तानी नागरिक रहते हैं. नौवे नंबर पर छत्रपति संभाजी नगर और कोल्हापुर है जहां 58-58 पाकिस्तानी नागरिक रहते हैं. दसवें नंबर पर मीरा भायंदर है जहां 26 पाकिस्तानी नागरिक रहते हैं. इसके अलावा अकोला में 22 पाकिस्तानी नागरिक रहते हैंं, जिसमे से 2 पाकिस्तानी नागरिक अनट्रेसेबल है. अहिल्यानगर नगर और यवतमाल में 14-14 पाकिस्तानी नागरिक रहते हैं.
रायगढ़ जिले में 17 पाकिस्तानी नागरिक रहते हैं, जिनमे से 11 पाकिस्तानी अनट्रेसेबल हैं और 2 लोग अवैध रूप से रह रहे हैं. सोलापुर शहर में 17 पाकिस्तानी नागरिक रहते हैं. अमरावती ग्रामीण और छत्रपति संभाजी नगर ग्रामीण में 1-1 पाकिस्तानी रहते हैं. बुलढाना में 7 पाकिस्तानी नागरिक रहते हैं, जिसमे से 6 लोग अनट्रेसेबल है. धुले शहर में 6 पाकिस्तानी नागरिक रहते हैं, गोंदिया में 5 पाकिस्तानी नागरिक रहते हैं और सभी 5 के 5 लोग अनट्रेसेबल है. लातूर शहर में 8 पाकिस्तानी नागरिक हैं, जिसमे से 6 अनट्रेसेबल हैं.
जालना में 5 पाकिस्तानी नागरिक हैं, नासिक शहर में 8 पाकिस्तानी नागरिक रहते हैं, जिसमे से 2 अनट्रेसेबल हैं. नाशिक ग्रामीण में 2 पाकिस्तानी है जिसमे से 1 लापता है. नांदेड़ में 4 पाकिस्तानी नागरिक हैं, जिसमे से सभी चारों लापता हैं. नंदुरबार में 10 पाकिस्तानी रहते हैं परभणी में 3 और पालघर में 1 पाकिस्तानी नागरिक रहता है. तो वहीं रत्नागिरी में 4 पाकिस्तानी रहते हैं, जिसमे से 1 अन्ट्रेसेबल है, सातारा में 4 और सांगली में 6 पाकिस्तानी नागरिक रहते हैं.
–
एकेएस/सीबबीटी
The post first appeared on .
You may also like
Gardening Tips: करेले के पौधे में डालें ये चमत्कारी उर्वरक, सैकड़ों करेलों से झूल जाएगी बेल पौधे की ग्रोथ में होगी बेशुमार वृद्धि, जाने नाम ⤙
भारत की सबसे धीमी ट्रेन: नीलगिरी माउंटेन एक्सप्रेस
Agriculture tips: धान-गेहूं की फसल की तरफ मुंह भी नहीं घुमाएंगे जंगली जानवर, ये देसी घोल जानवरों को भागने में दिखाएगा शानदार कमाल ⤙
इस सीरियल किलर का सिर 150 सालों से रखा है प्रिज़र्व, जानिए क्यों ⤙
इस बार में इंसान का कटा अंगूठा मिलाकर पी जाती है शराब ⤙