New Delhi, 19 सितंबर . आज के डिजिटल दौर में मोबाइल हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है. ज्यादातर लोग सुबह नींद से उठते ही सबसे पहले फोन देखते हैं और रात को सोने से पहले तक मोबाइल में ही बिजी रहते हैं. मोबाइल हमारे हाथों में जितनी देर रहता है, उतनी देर हमारी आंखें उसकी स्क्रीन पर टिकी रहती हैं. ऐसे में जो चीज उस स्क्रीन पर सबसे ज्यादा दिखती है, वो है मोबाइल का वॉलपेपर.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, वॉलपेपर हमारे मन पर गहरा असर डालते हैं.
वास्तु शास्त्र की मानें तो, हमारे आसपास मौजूद हर चीज एक खास ऊर्जा लेकर आती है, जो हमारे सोचने के तरीके, मूड और फैसलों को प्रभावित करती है. अगर मोबाइल दिनभर हमारी आंखों के सामने रहता है, तो उसका वॉलपेपर भी कहीं न कहीं हमारे जीवन को दिशा देने लगता है.
बहुत से लोग मोबाइल के वॉलपेपर पर मंदिर, मस्जिद, चर्च या किसी धार्मिक स्थल की तस्वीर लगाना पसंद करते हैं. उन्हें लगता है कि इससे सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. लेकिन, वास्तु शास्त्र का मानना अलग है.
दरअसल, मोबाइल एक ऐसा उपकरण है, जिसे हम हर जगह लेकर जाते हैं, चाहे वॉशरूम हो, रसोई हो, या फिर कोई भी जगह हो. कई बार हम गंदे हाथों से भी मोबाइल चला लेते हैं. ऐसे में पवित्र स्थानों की तस्वीर को इस तरह की जगहों पर ले जाना या अनजाने में अपमानित करना सही नहीं माना जाता. इससे हमारे मन में अनजाने में अशांति और असंतुलन उत्पन्न हो सकता है.
कुछ लोगों को अपने मूड के हिसाब से वॉलपेपर बदलने की आदत होती है. अगर मन उदास हो, तो उदासी वाला वॉलपेपर, अगर गुस्सा हो, तो अंधेरे या तूफान जैसी तस्वीरें. शुरू में तो ये सब मन को सूट करता है, लेकिन धीरे-धीरे यही तस्वीरें हमारी सोच का हिस्सा बन जाती हैं.
वास्तु के अनुसार, जब हम बार-बार नकारात्मक इमेज देखते हैं, तो वह ऊर्जा हमारे भीतर बसने लगती है. ऐसे में काम में मन नहीं लगता, फैसले लेने में कठिनाई होती है, और आत्मविश्वास धीरे-धीरे कम हो जाता है.
इसी तरह देवी-देवताओं की फोटो को भी मोबाइल पर लगाना शुभ नहीं माना जाता. भारतीय संस्कृति में भगवान को बहुत आदर और सम्मान दिया गया है, लेकिन जब वही तस्वीरें हमारी स्क्रीन पर आती हैं, तो अनजाने में हम उन्हें बार-बार टच करते हैं, उन्हें ऐसी जगहों पर ले जाते हैं, जो पवित्र नहीं मानी जातीं. इससे सकारात्मकता की जगह विपरीत असर देखने को मिल सकता है, जो जीवन में रुकावटों का कारण बन सकता है.
–
पीके/एबीएम
You may also like
महिला ने पुरुष को ब्लैकमेल कर पैसों की डिमांड
कब्ज के कारण मल हो` गया है कड़ा? दूध में मिलाकर पी लें यह एक चीज, पेट हो जाएगा एकदम साफ
ऑपरेशन व्हाइट बॉल : एशिया कप में भारत-पाकिस्तान महामुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह
यूरिन में आ रहा है` प्रोटीन? नेचुरोपैथ डॉक्टर ने बताया हल्के में न लें ये दिक्कत, जानें पेशाब से जुड़ी इस समस्या को
Bihar Board 12वीं परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण सूचना: Dummy Enrolment Certificates अपलोड करना अनिवार्य