उन्नाव, 27 सितंबर . उत्तर प्रदेश के उन्नाव में Lucknow-आगरा एक्सप्रेसवे वे पर Saturday सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र को दहला दिया. हादसा इतना भयानक था कि 4 लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि 2 की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है.
यह हादसा बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के पास माइलस्टोन 258 किलोमीटर पर हुआ, जब कार अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवेवे के किनारे मेंटेनेंस कार्य कर रहे यूपीडा के छह श्रमिकों को रौंदते हुए दूसरी लेन पर जा गिरी. इस भीषण हादसे में चार श्रमिकों की मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल दो श्रमिकों को Lucknow के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, Haryana नंबर (एचआर 51 सीसी 2380) की कार Lucknow से आगरा की ओर जा रही थी. तेज रफ्तार और अचानक टायर फटने के कारण कार डिवाइडर से टकराई और सीधा श्रमिकों की ओर बढ़ गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद कार सवार लोग फरार हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय Police और प्रशासन हरकत में आया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. हादसे के बाद ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर एक्सप्रेसवे वे पर जाम लगा दिया. परिजनों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और न्याय की मांग की. इस वजह से Lucknow से आगरा की ओर जाने वाला मार्ग लगभग दो घंटे तक पूरी तरह जमा रहा.
स्थिति को संभालने के लिए सीओ बांगरमऊ और सीओ हसनगंज सहित भारी Police बल मौके पर पहुंचे. इसके साथ ही एसपी जेपी सिंह, एएसपी अखिलेश सिंह और एएसपी प्रेमचंद ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. भीड़ को शांत कराने और जाम खुलवाने के लिए Police अधिकारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. परिजनों को प्रशासनिक मदद और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया गया.
इस बीच Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए. साथ ही पीड़ित परिजनों को हरसंभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया गया है.
–
पीआईएम/वीसी
You may also like
मॉर्निंग की ताजा खबर, 29 सितंबर: खेल के मैदान में ऑपरेशन सिंदूर, भारत की ऐतिहासिक जीत, राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी...पढ़ें अपडेट्स
आज का कन्या राशिफल, 29 सितंबर 2025 : व्यापार में भाई की सलाह आएगी काम, संतान से मिलेगा शुभ समाचार
जीएसटी सुधारों ने देश की आर्थिक एकता को सशक्त किया है: ए के शर्मा
Stocks to Buy: आज HBL Power और Ipca Labs समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के संकेत
आज का मेष राशिफल, 29 सितंबर 2025 : हर कार्य में सफलता मिलेगी, लेकिन सेहत का रखें ख्याल