Mumbai , 24 सितंबर . Bollywood के मशहूर सिंगर और रैपर बादशाह ने Wednesday को social media पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं. इन तस्वीरों को देखने के बाद उनके चाहने वालों की चिंता बढ़ गई. इन तस्वीरों में बादशाह की एक आंख पर काफी सूजन साफतौर पर दिखाई दे रही है. उन्हें ऐसा देख फैंस कमेंट्स के जरिए उनका हालचाल पूछ रहे हैं.
हर कोई उनसे पूछ रहा है कि क्या हुआ है और क्या वे ठीक हैं? कई फैंस उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. लेकिन, कुछ लोगों को ये एक पब्लिसिटी स्टंट लगा और वे कमेंट्स में इसे नए सॉन्ग या वीडियो शूट का हिस्सा बता रहे हैं.
बादशाह ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें साझा की हैं, उनमें से एक में उनकी आंख सूजी हुई दिख रही है और दूसरी तस्वीर में आंख पर पट्टी बंधी हुई है.
तस्वीरों के साथ बादशाह ने कैप्शन में लिखा है, “अवतार जी का मुक्का हिट करता है जैसे….” इसमें उन्होंने हैशटैग के साथ ‘बैड्स ऑफ Bollywood’ और ‘कोकाइना’ लिखा.
बता दें कि ‘बैड्स ऑफ Bollywood’ सीरीज में बादशाह एक खास रोल में नजर आए थे. इस रोल में उनकी झड़प मनोज पाहवा के निभाए किरदार अवतार से होती है. यही वजह है कि बादशाह ने अपनी आंख की सूजन को ‘अवतार का मुक्का’ बताकर थोड़ा मजाकिया अंदाज में अपना पोस्ट शेयर किया.
‘बैड्स ऑफ Bollywood’ आर्यन खान की पहली निर्देशित वेब सीरीज है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इस सीरीज में कई बड़े नाम हैं, जिनमें सलमान खान, आमिर खान, इमरान हाशमी और फिल्म निर्देशक राजामौली भी छोटे रोल में नजर आते हैं.
इसके अलावा, इस सीरीज में बॉबी देओल, मनोज पाहवा, मनीष चौधरी जैसे कई फिल्मी सितारे भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर रहे हैं.
सीरीज की कहानी दिल्ली के Actor आसमान सिंह के ईद-गिर्द घूमती है. 18 सितंबर को इसका प्रीमियर हुआ, और अभी तक सात एपिसोड रिलीज हो चुके हैं, जिनमें हर एपिसोड में अलग-अलग मोड़ और मजेदार सीन शामिल हैं.
–
पीके/एबीएम
You may also like
दिल्ली: स्टूडेंट की शिकायत करना पड़ा भारी, परिजनों ने ट्यूशन टीचर को कोचिंग में घुसकर पीटा
'करिश्मा को जो मिला, उसके लायक नहीं थी', संजय कपूर की बहन का खुलासा- पापा ने शादी और बच्चे के लिए मना किया था
क्या एआई नौकरी के लिए मित्र या शत्रु है? जानें इसके प्रभाव
शरीर में बुलेट की स्पीड से बढ़ेगा` Vitamin B12 बस इस तरीके से खा लीजिए ये दाल, फिर कम नहीं होगा विटामिन बी12
Government Scheme: बेटी के बेहतर भविष्य के लिए इस योजना में करें निवेश, मिलेगी मोटी राशि