New Delhi, 18 अक्टूबर . दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दीपावली का त्योहार हमारी संस्कृति और परंपराओं का उत्सव है.
दिल्ली भाजपा चीफ ने कहा कि दीपावली केवल एक पर्व नहीं, बल्कि अंधकार पर प्रकाश, असत्य पर सत्य और निराशा पर आशा की विजय का उत्सव है. दीपों का यह पर्व हमारे समाज में एकता, प्रेम और नई ऊर्जा का संदेश लेकर आता है.
कर्तव्य पथ पर डेढ़ लाख से अधिक दीये जलाए जाने पर से बातचीत के दौरान दिल्ली भाजपा चीफ ने कहा कि अब दिल्ली में भाजपा की सनातनी Government है, जो अपने धर्म और संस्कृति का आदर व सम्मान करना जानती है.
सचदेवा ने बताया कि दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता के नेतृत्व में इस बार कर्तव्यपथ पर डेढ़ लाख से अधिक दीये जलाए जाएंगे. यह दिल्ली के लिए एक अद्भुत संदेश होगा कि दिल्ली इसी तरह जगमगाती रहेगी.
उन्होंने कहा कि यह दीपावली दिल्लीवासियों के लिए डबल उत्सव के साथ मनाई जा रही है.
ग्रीन पटाखों के मुद्दे पर सचदेवा ने कहा कि Supreme court ने ग्रीन पटाखों की अनुमति दी है. इसका सीधा अर्थ है कि पिछली Governmentों ने एक विशेष धर्म को लक्ष्य करके दीपावली के उत्सव को रोकने का प्रयास किया था. लेकिन, दिल्ली के लोग दीपावली ग्रीन पटाखों के साथ पूरे उमंग के साथ दीपावली मनाएंगे.
उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील की कि वे स्वच्छता का ध्यान रखें, ग्रीन पटाखों का उपयोग करें, और पर्यावरण के प्रति सजग रहें.
GST का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार केंद्र Government ने GST स्लैब में कटौती की है, जिससे बाजारों में रौनक बढ़ गई है.
एक social media पोस्ट में सचदेवा ने लिखा कि धन-धान्य से परिपूर्ण जीवन की कामना के साथ, समस्त प्रदेशवासियों को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान धन्वंतरि एवं मां लक्ष्मी की कृपा से सभी के जीवन में आरोग्य, सुख-समृद्धि और शांति का वास हो यही मंगलकामना है.
–
डीकेएम/डीएससी
You may also like
IND vs AUS 1st ODI Highlights: कप्तानी, बैटिंग में फेल शुभमन गिल, विराट कोहली-रोहित शर्मा का भी बुरा हाल, यूं ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में रौंदा
IND vs AUS: मिचेल स्टार्क ने तोड़ा शोएब अख्तर का रिकॉर्ड? 176.5 की स्पीड की गेंद पर बवाल... मैच शुरू होते ही ये क्या हुआ?
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के बीच नासुम अहमद की बांग्लादेशी टीम में एंट्री
अंडर-17 महिला विश्व कप : चीन ने पहले मैच में नॉर्वे को हराया
चीन के रॉकेट ने पाकिस्तान के रिमोट सेंसिंग उपग्रह को कक्षा में लॉन्च किया